Gorakhpur News: आबकारी विभाग ने 155 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एक स्कूटी भी बरामद

Gorakhpur News: आबकारी विभाग ने छापेमार कार्रवाई करते हुए एक एक्टिवा स्कूटी के साथ कुल 155 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की है. विभाग ने राजघाट, रामगढ़ ताल और शाहपुर थाना क्षेत्र में दबिश दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 10:50 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर जिलाधिकारी के निर्देशन में शनिवार को आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध कारोबारियों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की गयी. टीम ने जहां अवैध तरीके से धधक रहीं भट्टियों को तोड़ा, वहीं दो लोगों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया.

निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार मिश्रा, मिथिलेश कुमार ने सहयोगी पुलिस कर्मियों को साथ लेकर राजघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकला सोयम में, रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के कठउर अमरुतानी में तथा शाहपुर थाना के अंतर्गत पादरी बाजार के बधिक टोला और मोहनापुर में छापा डाला और अवैध कच्ची शराब की धधक रही भट्टियों को नष्ट किया.

Also Read: Gorakhpur News: CM सिटी गोरखपुर में डेंगू का प्रकोप, लगातार बढ़ रहे मरीज, ‘अलर्ट मोड’ में स्वास्थ्य महकमा

इस दौरान आबकारी विभाग के हाथ एक और सफलता लगी. कठउर में एक एक्टिवा स्कूटी को अवैध कच्ची शराब ले जाते हुए पुलिस ने मौके से पकड़ा और जब्त कर लिया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने मौके से अवैध तरीके से तैयार की गई 155 लीटर शराब बरामद कर मौके पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर में मवेशी तस्करों का पुलिस पर हमला, सिपाहियों को पीटा, PVR पर पथराव

अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया. इस कार्रवाई में खास बात यह है कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार बड़े स्‍तर पर चल रहा है. हालांकि सभी मामलों में विभाग को सूचना नहीं मिल पाती. लेकिन विभाग ने इन दिनों विशेष अभियान चला रखा है. इसलिए विभाग के अफसरों ने सूत्रों को सक्रिय किया है. इस वजह से विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. टीम ने इस कार्रवाई की जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी.

रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय

Next Article

Exit mobile version