Gorakhpur News : आजमगढ़ कांड के आरोपी प्रिंसिपल को मिला स्कूल एसोसिएशन का साथ, बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल

आजमगढ़ जिले के हरबंशपुर इलाके में स्थित चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल 11वीं की छात्रा में स्कूल की छत से कूदकर जान दे दी थी. इस मामले में प्रिंसिपल को आरोपी बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2023 8:27 PM

गोरखपुर : गोरखपुर से सहित उत्तर प्रदेश में मंगलवार को प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. यह फैसला बीते दिनों आजमगढ़ में गर्ल्स स्कूल में घटना के बाद प्रिंसिपल और टीचर्स की गिरफ्तारी के विरोध में स्कूल एसोसिएशन की ओर से लिया गया है. यूपी बोर्ड से लेकर सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूल शामिल हुए. गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन आजमगढ़ में छात्रा की मौत के जिम्मेदार आरोपी स्कूल प्रबंधन के साथ खड़ा हो गया है. बीते 31 जुलाई को आजमगढ़ जिले के हरबंशपुर इलाके में स्थित चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल 11वीं की छात्रा में स्कूल की छत से कूदकर जान दे दी थी. इसके बाद सूचना पर छात्र के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची थी. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

छात्र के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए

वहीं छात्र के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए. गुमराह करने का आरोप लगाया हैं.छात्रा के स्कूल को सील करने की मांग की है. छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बिटिया का यूनिफार्म अस्त-व्यस्त मिला था उसका दुपट्टा हरदम कंधे पर पीनप होता है जो कि गले में बंधा था. उन्होंने कहा कि बेटी को कीपैड वाले मोबाइल दिए थे .क्योंकि रानी की सराय से वह ऑटो से आती थी. कई बार ऑटो नहीं मिलने पर वह घर पर फोन कर देती थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने बिटिया को कहा था कि मोबाइल स्कूल में बंद करके रखना स्कूल से आने-जाने के समय खोलना. बताते चलें चिल्ड्रन कॉलेज की गिनती जिले के प्रतिष्ठित कॉलेजों में की जाती है.

स्कूल प्रशासन ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी

छात्रा के पिता का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी. कभी उनको, तो कभी उनकी पत्नी को स्कूल बुलाया गया. उन्होंने कहा कि उनकी बिटिया को हॉस्पिटल ले जाने की बात कही गई थी. जबकि वह स्कूल पहुंचे तो उसका शव एंबुलेंस में रखा था. उन्होंने कहा कि जब स्कूल के अंदर गए तो वहां 5 लड़कियां बेहोश पड़ी थी. प्रिंसिपल और टीचर स्कूल में मौजूद थे तब उन्हें उनकी बिटिया की मौत की जानकारी दी गई.

Also Read: ‘ भारत माता की जय ‘ बोलने पर भाजपा MLC हरि सिंह ढिल्लो से भिड़े बसपा सांसद दानिश अली , अमरोहा के मंच पर घमासान
प्राइवेट स्कूलों की ओर से सांकेतिक विरोध

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की तो छात्रा प्रिंसिपल के ऑफिस से ऊपर जाती दिखाई दी हैं. फिलहाल पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और क्लास टीचर अभिषेक राय को गिरफ्तार कर लिया है. गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शाही ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों की ओर से यह सांकेतिक विरोध इसलिए किया जा रहा है. ताकि इस मामले की सही जांच की जाए. जिससे सही दोषी को सजा मिल सके.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version