गोरखपुर पुलिस ने 5 क्विंटल गांजा के साथ 9 लोगों को किया गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने आज तीन जगहों पर कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को 5 क्विंटल गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सभी को अग्रिम कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.
गोरखपुर में एटीएस और पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल गांजा के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन स्थानों से यह गांजा बरामद किया है. पहले तो एसटीएफ लखनऊ की टीम ने सहजनवा के भीटी रावत से ये गांजा बरामद किया है और उनके साथ चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. जिसके बाद अमरूद बाग के पास से चार आरोपियों को 24 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. बाद में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला के पास से एक व्यक्ति के पास से 5 किलो गांजा भी बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर लखनऊ एसटीएफ यूनिट को सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश से कुछ लोग कंटेनर में गांजा लेकर मुरादाबाद जा रहे हैं, जिसके बाद एसटीएफ ने गोरखपुर के सहजनवा पुलिस के साथ मिलकर हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी. एक संदिग्ध कंटेनर आता हुआ देख इन लोगों ने उसे रोका इसके बाद उसमें बैठे लोग घबरा गए. पुलिस ने कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली. उसमें 92 पैकेट में 4.69 क्विंटल गांजा बरामद हुआ. इसके अलावा 25 ड्रग्स प्लास्टिक में पैक भी बरामद हुआ. पुलिस ने कंटेनर में सवार 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर के राजघाट थाने की पुलिस ने अमरूद बाग के पास से चार आरोपियों के पास से 24 किलो गांजा बरामद किया है. चारों आरोपियों की पहचान प्रकाश, दीपचंद दास, राजकुमार, श्रवण के रूप में हुई है. गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 5 किलो गांजा बरामद किया है और आरोपी वाहन चालक उमाशंकर सिंह को गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों पर अग्रिम कार्रवाई करके इन्हें जेल भेजा गया है.
Also Read: गोरखपुर में UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद ने भरा पर्चा, जीत के किये दावे
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर