23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर विदेशियों को ठगने वाली अंतरराष्ट्रीय गिरोह पकड़ा, जानें कैसे करता था क्राइम

गिरोह के लोग लोगों को, विदेशी नागरिकों को बातों में उलझाते और फिर उनके खाते से डमी- फर्जी बैंक खातों में पैसे जमा कर ठगी करते थे.

गोरखपुर : बेतियाहाता JUBILATE INFO PRIVATE LIMITADE कंपनी में कॉल सेंटर फर्जी तरीके से संचालित हो रहा था . इसकी सूचना जब पुलिस को हुई तो वह फर्जी संचालित कॉल सेंटर पर छापामारी करने पहुंच गई. फर्जी कॉल सेंटर संचालक सहित कुल 8 लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया है. JUBILATE INFO PRIVATE LIMITED नाम की कंपनी के सदस्य कोलकाता में रजिस्टर्ड कराकर गोरखपुर के बेतियाहाता में एक ब्रांच खोलकर कंपनी के रजिस्ट्रेशन के आड़ में फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे. इसमें विदेश गए हुए नागरिक BT OPENREACH इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के अधिकारी बनकर यूनाइटेड किंगडम(यूके) से यूपी के नागरिकों को इंटरनेट/VOIP कॉल करके आईबीम व ऑटो डायल सॉफ्टवेयर ऐप के माध्यम से इंटरनेट स्पीड चेक करने व बढ़ाने के नाम पर ठगी करते थें.ये लोग नागरिकों को बातों में उलझा कर खाते से डमी/फर्जी बैंक खातों में पैसे जमा कर ठगी करते थे.

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के अधिकारी बनकर कर रहे ठगी

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखपुर पुलिस और साइबर थाना गोरखपुर के नेतृत्व में एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है. यह पिछले 10 महीनों से बेतियाहाता क्षेत्र में किराए के बिल्डिंग में एक जूबिलेंट नाम की कंपनी जो की कॉल सेंटर के रूप में अपने आप को प्रसारित करके यहां पर चल रही थी. बेसिकली इनके द्वारा फॉरेन नेशनल के विशेष रूप से जो कि इंग्लैंड के रहने वाले हैं. इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से वहां के एजेंट को जो इस ग्रुप के लोग हैं. वो लोगों को टारगेट करते थें उनको इंटरनेट कॉलिंग करके यह झांसा दिया जाता था. कि उनकी जो इंटरनेट स्पीड है वो कम है जिस कारण से उनके बैंक अकाउंट हैक हो रहें हैं.और उनके पैसे का ट्रांजैक्शन अपने अकाउंट में कर रहे हैं.

इस झांसे में जब विक्टिम आ जाता था तब उसे हैकर को पकड़ने मदद करने के लिए कुछ ट्रांजैक्शन अकाउंट में करने के लिए बोला जाता है. इस झांसे में आकर लोग जो अकाउंट डिटेल उन लोगों द्वारा दिया गया रहता है उसमें ट्रांसफर करते थे.जिसको इस गैंग के सदस्य जो की विदेश में बैठे हुए हैं उनके द्वारा तुरंत अपने अकाउंट में निकाल करके अपना हिस्सा रखकर इनको विभिन्न माध्यमों से पैसे ट्रांसफर कर देते थे. यह पूरा कॉल सेंटर पिछले 10 महीनों से जनपद गोरखपुर में चलता रहा है.

कॉलेज स्टूडेंट को कॉलर के लिए रखा

इसकी सूचना एक जागरूक नागरिक द्वारा पुलिस एजेंसी को दी गई. जिसके ऊपर साइबर थाना और अधिकारियों के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से काम चल रहा था .आने जाने की और बाकी एक्टिविटी की इस पर नजर रखी जा रही थी.पूरी जानकारी होने पर इस सेंटर पर कार्रवाई की गई है. जिसमें कि 8 लोगों को अरेस्ट किया गया है. इस पूरे फेक कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड आकाश गुप्ता है. 2019 में यही काम कोलकाता में बैठकर कर रहे थे. लेकिन कोविड के कारण वहां इनका सेंटर बंद हो गया .इनके द्वारा पुनः 2022 में यहां पर सेंटर खोला गया. इनके जो पुराने साथी थे उनको एकजुट किया गया .इस कॉल सेंटर में अपने पुराने साथियों को टीम के साथ-साथ नई उम्र के लड़के कॉलेज स्टूडेंट इनके द्वारा कॉलर रूप में यहां पर रखा गया.इन लड़कों से कालर के रूप में काम लिया जाता था.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें