12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kakori Train Action: क्रांतिकारियों से जुड़े दस्तावेज देखकर रोमांचित हुए छात्र-छात्राएं

Kakori Train Action: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में गोरखपुर के लोगों का उत्साह देखने वाला रहा. दो दिवसीय समारोह में कई प्रतियोगिताएं हुई. क्रांतिकारियों के जीवन और ट्रेन एक्शन से जुड़े मुकदमे के दस्तावेज प्रदर्शनी में देखने को मिले.

गोरखपुरः चंबल संग्रहालय पंचनद के दो दिवसीय काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori Train Action) शताब्दी समारोह में काकोरी केस के नायकों से संबधित पत्रों, डायरी, टेलीग्राम, स्मृति चिन्ह, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, पुस्तकों, तस्वीरों, मुकदमें की फाइल आदि की प्रदर्शनी दिखाई गई. देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. समापन समारोह में काकोरी केस के नायकों को उचित सम्मान दिलाने के लिए 16 सूत्रीय मांग-पत्र राष्ट्रपति को भेजा गया.

पेटिंग और रंगोली में ये रहे विजयी

नगर निगम गोरखपुर के सभागार में काकोरी केस से संबंधित दुर्लभ दस्तावेजों, पत्रों, तस्वीरों, टेलीग्राम, मुकदमें की फाइल, पुस्तकों आदि की प्रदर्शनी दर्शकों को रोमांचित करती रहीं. इस मौके पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर मिलाकर 101 लोगों ने प्रतिभाग किया. सीनियर ग्रुप में हबीब फातिमा प्रथम, आदर्श मौर्य द्वितीय, इरशाद जहां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पेंटिंग प्रतियोगिता जूनियर ग्रुप में संदीप कनौजिया प्रथम स्थान, कृष्ण वर्मा द्वितीय स्थान, संदीप साहनी तृतीय स्थान पर रहे. रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में सोनाली पासवान और मोनिका पासवान पहले स्थान पर रहे. प्रीति प्रजापति, खुशबू प्रजापति व कामिनी प्रजापति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सागर चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रंगोली जूनियर वर्ग में अनुज कुमार, अनुराग कुशवाहा प्रथम, सत्यम पांडे और अमृतांश पांडे द्वितीय, शशांक विश्वकर्मा, शरद वर्मा, अरुण कुमार, अंश गोंड तीसरे स्थान पर रहे.

क्विज में इन्होंने बाजी मारी

क्विज कंपटीशन सीनियर ग्रुप में महक उपाध्याय प्रथम, गौतम कुमार द्वितीय, मुस्कान मिश्रा तृतीय रही. जूनियर ग्रुप में पराक्रम पांडे प्रथम, अमृतांशु शुक्ल द्वितीय, स्वप्निल राय और दिव्यांशिका जायसवाल तृतीय स्थान पर रहे. भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में स्नेह लता जायसवाल प्रथम, भारतीय सिंह द्वितीय, श्लोक यादव तृतीय, सीनियर वर्ग में सरफराज अहमद प्रथम, सुधीराम रावत द्वितीय, नीतू निषाद तृतीय स्थान पर रहे.

कई जगह लगाई गई प्रदर्शनी

‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’ के राष्ट्रीय संयोजक, महुआ डाबर एक्शन के महानायक पिरई खां के वंशज और प्रसिद्ध दस्तावेजी लेखक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि गोरखपुर आयोजन के बाद चंबल म्यूजियम काकोरी केस के नायकों से जुड़े अन्य स्थलों फैजाबाद, गोंडा, शाहजहांपुर, बरेली, फर्रुखाबाद, कानपुर, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, बनारस, औरैया, मुरैना, मेरठ में समारोह आयोजित करने के बाद लखनऊ में इसका यादगार समापन हुआ.

प्रदर्शनी में रखे गए दस्तावेज

प्रदर्शनी में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह की प्रदर्शनी में चीफ कोर्ट ऑफ अवध जजमेंट फाइल, सप्लीमेंट्री काकोरी षड्यंत्र केस जजमेंट फाइल, अपील प्रिवी काउंसिल लंदन फाइल, मिशन स्कूल शाहजहांपुर में वर्ष 1919 में राम प्रसाद बिस्मिल की कक्षा 8 का रजिस्टर, मिशन स्कूल शाहजहांपुर में 1919 में अशफाक उल्ला खां कक्षा 7 का रजिस्टर, फैजाबाद कारागार के जेल रजिस्टर में अशफाक उल्ला खां का दर्ज विवरण, अशफाक उल्ला खां की हस्तलिखित डायरी, काकोरी ट्रेन डकैती से प्राप्त धनराशि विवरण, काकोरी नायकों का विवरण और गिरफ्तारी की तिथि, काकोरी केस चार्जशीट, सैय्यद ऐनुद्दीन स्पेशल मजिस्ट्रेट, हैमिल्टन स्पेशल सेशन जज लखनऊ प्रोसेडिंग, खुफिया सुपरिटेंडेंट हार्टन की हस्तलिखित डायरी, काकोरी केस बंदियों के प्रति जेल अधिकारियों-सरकार के दुर्व्यवहार और अनशन के संबंध में ‘प्रताप’ अखबार की पहल, गोंडा जेल रजिस्टर में राजेंद्र नाथ लाहिड़ी का विवरण, अशफाक उल्ला खां के संबंध में वायसराय का गर्वंमेंट को भेजा गया मेमोरेंडम, मैनपुरी षड्यन्त्र केस में जब्त रामप्रसाद ‘बिस्मिल’ की उत्तर पुस्तिका, शचींद्रनाथ सान्याल के संबंध में दिल्ली कमिश्नर का आदेश, शचीन्द्रनाथ सान्याल के संबंध में बंगाल गर्वनर का आदेश, अशफाक उल्ला खां की मां का गवर्नर के पास भेजा गया पेटीशन, काकोरी केस के संबंध में वायसराय के पास ट्रेड यूनियन कांग्रेस बंबई की भेजी गई अपील, इंडिया आफिस लंदन में प्रिवी काउंसिल की अपील, सरफरोशी की तमन्ना नज्म की हस्तलिप, गृह विभाग शिमला से अशफाक उल्ला खां की मां मजहरून निशां बेगम के नाम टेलीग्राम, राम प्रसाद बिस्मिल के संबंध में रिजेक्टेड पेटिशन का संदेश टेलीग्राम, रोशन सिंह का पत्र हुकुम सिंह के नाम, अशफाक उल्ला खां का पत्र कृपाशंकर हजेला के नाम पत्र, अशफाक उल्ला खां का पत्र शचीन्द्रनाथ बख्शी की बहन के नाम, अशफाक उल्ला खां का पत्र गर्वनर नैनीताल के नाम, शचीन्द्रनाथ सान्याल का पत्र होम मेंबर के नाम , फांसी के पहले गोरखपुर कारागार से रामप्रसाद बिस्मिल का पं. मदनमोहन मालवीय के नाम पत्र का प्रदर्शन हुआ.

दुर्लभ फोटो प्रदर्शनी देखकर रोमांचित हुए लोग

इसके साथ ही काकोरी केस नायकों से जुड़े दुर्लभ छायाचित्र प्रदर्शित किये गए जिनमें राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, रोशन सिंह, शचीन्द्र नाथ बख्शी, अशफाक उल्ला खां, मन्मथनाथ गुप्त, रामकृष्ण खत्री, प्रेम किशन खन्ना, भूपेंद्र नाथ सान्याल, रामदुलारे त्रिवेदी, चन्द्रभानु गुप्त, विष्णु शरण दुबलिश, राजकुमार सिंहा, योगेशचंद्र चटर्जी, सेठ दामोदर स्वरूप, गोंडा कारागार में राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी की कोठरी, गोरखपुर कारागार में राम प्रसाद बिस्मिल की कोठरी, गोरखपुर कारागार और फैजाबाद कारागार में फांसी घर, फांसी के बाद राम प्रसाद बिस्मिल का पिता के साथ, अशफाक उल्ला खां के माउजर, बरहज आश्रम में रामप्रसाद बिस्मिल की समाधि, प्रताप के संपादक गणेश शंकर विद्यार्थी, मिशन स्कूल शाहजहांपुर, क्रांतिवीर मणीन्द्रनाथ बनर्जी, फैजाबाद कारागार में अशफाक उल्ला खां की कोठरी, राम प्रसाद बिस्मिल और चंद्रशेखर आजाद की वीर प्रसूता मां, काकोरी केस के क्रांतिकारियों का जेल में खींचा गया सामूहिक चित्र, काकोरी ट्रेन डकैती स्थल का दुर्लभ चित्र आदि प्रदर्शनी का हिस्सा हैं.

इन्होंने भेजी शुभकामनाएं

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह समिति गोरखपुर के संयोजक अविनाश गुप्ता ने बताया कि शताब्दी समारोह के लिए भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत कुमार सहगल, राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक अरुण सिंघल, सूबे के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय आदि प्रमुख हस्तियों ने अपनी शुभकामनाएं भेजी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें