12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 48 घंटे के अंदर व्यापारी से लूट करने वाले गिरफ्तार

गोरखपुर में एक कपड़ा व्यापारी से लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Gorakhpur news: गोरखपुर में एक कपड़ा व्यापारी को गोली मारकर करीब 2 लाख रुपए लूट लिए गए. लूट की ये घटना खजनी थाना क्षेत्र के छताई पुल के पास की है, जहां मंगलवार की रात तिवारीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सदरुद्दीन के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. हालांकि, पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

दरअसल, सदरूद्दीन मंगलवार को घंटाघर क्षेत्र की साप्ताहिक बंदी होने के कारण, खजनी इलाके के छोटे व्यापारियों से बकाया वसूली करने गए थे. वह खजनी से वसूली करके शहर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान छताई पुल के पहले बाइक सवारों ने उन्हें रुकने का इशारा किया.

सदरूद्दीन जैसे ही वहां से आगे बढ़े. बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली सदरूद्दीन के दाईं जांघ पर लगी और वह गिर पड़े. इसके बाद बदमाश उनका बैग छीनकर भाग खड़े हुए. राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी, एसपी साउथ मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस तुरंत चार टीमों के साथ आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि अन्य चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर में मवेशी तस्करों का पुलिस पर हमला, सिपाहियों को पीटा, PVR पर पथराव

एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि घटना में शामिल लूटेरे दिनेश यादव का मोबाइल फोन घटनास्थल पर ही गिर गया था. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दिनेश यादव से बातचीत करने वाले आरोपी श्याम यादव और जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल अन्य आरोपी विवेक, दिनेश यादव, सर्वेश, प्रदुम अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश जारी

(रिपोर्ट: अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें