Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना 10 मार्च को होना है. गोरखपुर में भी दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में गोरखपुर के 9 विधानसभा क्षेत्र का मतगणना होना है. जिसके लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है.
गोरखपुर में छठे चरण में मतदान 3 मार्च को संपन्न हो गया है. स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन और वीवीपैट को रखा गया है, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला अधिकारी विजय किरण आनंद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टांडा ने लिया. साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
गोरखपुर विश्वविद्यालय की बैडमिंटन हॉल वाणिज्य संकाय दीक्षा भवन और कला संकाय में बनाए गए स्थान रूम की व्यवस्था को भी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देखा. 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती यहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी. इसको लेकर आला अफसरों ने तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टांडा दीनदयाल उपाध्याय ने जायजा के दौरान मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल और भाई खेती की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन पांडे ने मतगणना स्थल और अन्य सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने विधानसभा की मतगणना के अलावा कंट्रोल रूम कक्ष कर्मियों और पार्टी एजेंटों सहित आरओ और एआरओ टेबल की व्यवस्था को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए.
Also Read: UP Chunav 2022: गोरखपुर सदर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर