UP News: सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर चिड़ियाघर, गैंडे हरि और गौरी को खिलाया केला

UP News दो महीने तक लोकसभा चुनाव प्रचार से मुक्त होने के बाद सीएम योगी रविवार को गोरखपुर में थे. उन्होंने सुबह गोरखनाथ मंदिर में गौशाल में गायो को दुलारा. इसके बाद वो गोरखपुर चिड़ियाघर भी पहुंच गए.

By Amit Yadav | June 2, 2024 5:21 PM

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को (UP News) अचानक शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (गोरखपुर चिड़ियाघर) पहुंच गए. उन्होंने वहां का निरीक्षण किया. गैंडों हरि और गौरी को केला खिलाया. एक सप्ताह पहले इटावा लॉयन सफारी से लाए गए बब्बर शेर भरत और शेरनी गौरी को देखा. इसके बाद वो बाघ को देखने पहुंचे. उन्होंने चिड़ियाघर का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को जानवरों की सही देखभाल करने के निर्देश दिए. साथ ही गर्मी में विशेष ध्यान रखने के लिए कहा.

वन्यजीवों की सही देखभाल के दिए निर्देश
(UP News) सीएम योगी लगभग दो महीने तक लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. रविवार वो समय निकालकर गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंच गए. रविवार को चिड़ियाघर पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले पूरे चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया. भ्रमण के दौरान उन्होंने शेर, बाघ, सफेद बाघ, हिरण, बंदर, सियार, तेंदुआ, हिप्पो, भालू आदि के बाड़ों को भी देखा. डीएफओ और चिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव से उन्होंने वन्यजीवों के देखभाल के बारे जानकारी ली. सीएम योगी ने चिड़ियाघर के अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वन्यजीवों के रेस्क्यू करने के तरीके आैर उनके इलाज तथा खानपान के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल में भर्ती वन्यजीवों को भी देखा औश्र पूछा कि ये कब तक स्वस्थ हो जाएंगे.

दर्शकों से मुलाकात की, बच्चों को दिया चॉकलेट
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath News) ने चिड़ियाघर का घूमने आए दर्शकों से भी मुलाकात की. देवरिया से आए दर्शकों के एक समूह ने उनसे कहा कि आपने चिड़ियाघर के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए ज्ञान और मनोरंजन की बड़ी सौगात दी है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई बच्चों को चॉकलेट भी दी. सीएम के चिड़ियाघर निरीक्षण के दौरान एसडीओ डॉ. हरेंद्र सिंह, पशु चिकित्सक डॉ. रवि व अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version