Gorakhpur News: पीएम मोदी को ज्ञापन देने जा रहे थे गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता, पुलिस ने किया नजरबंद

Gorakhpur News: गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता को नजरबंद कर दिया गया है. वह पीएम मोदी को पीएम मोदी को 2 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देना चाहते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2021 3:13 PM
an image

Gorakhpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशीनगर दौरे से पूर्व ही गोरखपुर की कैंट पुलिस ने गोरखपुर विश्वविद्यालय कि छात्र नेता मनीष ओझा को नजरबंद कर लिया. सुबह उनको थाने पर लाकर बैठाया गया था ताकि वे आज प्रधानमंत्री के कुशीनगर दौरे के दौरान बरवा फार्म में उनसे मिलकर 2 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन ना सौंप पाए.

गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने के संबंध में 2 सूत्रीय ज्ञापन सौंपने 5 सदस्यीय टीम के साथ बरवा फार्म कुशीनगर जाने की तैयारी कर रहे छात्र नेता मनीष ओझा को गोरखपुर कैंट पुलिस के द्वारा नजरबंद कर दिया गया.

Also Read: Gorakhpur News: सीएम सिटी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, इसे माना जा रहा मुख्य वजह

पुलिस के द्वारा मंगलवार रात से ही मनीष को नजरबंद कर दिया गया था और आज तड़के सुबह उन्हें थाने पर लाकर बैठा दिया गया. मनीष ने मीडिया के सामने आकर सरकार की आलोचना करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करने वाला कदम बताया.

रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय

Exit mobile version