Hardoi Road Accident: हरदोई सड़क हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया. पीएम मोदी और सीएम योगी ने मुआवजे की घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये की सहायता तत्काल वितरित करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये हैं.
हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुई सड़क दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है. इसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.
Also Read: Jharkhand Crime: मंडल मुर्मू का सिर काटनेवाले को क्यों 50 लाख देना चाहता था साहुल हांसदा?
कैसे हुआ हादसा
पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज जादौन ने बताया कि आज सुबह हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में बिलग्राम-माधवगंज मार्ग पर रोशनपुर गांव के पास एक मोड़ पर एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में छह महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. एक की मौत इलाज के दौरान हुई. पुलिस के मुताबिक, ऑटो में 15 यात्री सवार थे. ऑटो दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.