Hathras Stampede: हाथरस के हादसे के बीच बाबा नारायण हरि का पुराना वीडियो वायरल

हाथरस में बाबा नारायण हरि के सत्संग मे भगदड़ मचने से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य मंत्रियों ने प्रकट किया शोक.

By Kushal Singh | July 3, 2024 4:33 PM
an image

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. हाथरस जिले के फुलराई गांव में भोलेबाबा उर्फ सूरजपाल का सत्संग कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम के समापन के बाद जब बाबा का काफिला रवाना हुआ तब भीड़ मे खड़े लोग उनकी तरफ दौड़ने लगे. नतीजतन स्थल पर को भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कार्यक्रम में अब तक 121 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ घायलों से मिलने हाथरस पहुंचे. सरकार ने घायलों और मृतकों के परिवारों को मुआवजे का ऐलान भी किया है. जिसके तहत मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की मदद राशि दी जाएगी.

वायरल हो रहा है बाबा नारायण हरि का पुराना वीडियो

हाथरस कांड में पुलिस बाबा नारायण हरि उर्फ सूरजपाल की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में दर्ज एफआईआर में बाबा नारायण हरि का नाम नहीं है. इसी बीच नारायण हरि का पुराना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. एक वीडियो में भक्त उनके पैर छूने के लिए उनके पीछे भाग रहे हैं. दूसरे वीडियो में बाबा बोल रहे हैं, नाश कर दूंगा… ,
नाश कर दूंगा.. इस वीडियो में बाबा भक्तों के सामने एक्टिंग करते दिख रहे हैं. अब इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं

विचलित कर देंगी हाथरस के हादसे की तस्वीरें

हाथरस में भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सतसंग में हुए हादसे की तस्वीरें किसी को भी विचलित कर सकती है. अस्पतालों में पड़े शव, बाहर बिलखते परिजन और घायलों की चीखें किसी का भी मन द्रवित कर सकती है. पूरे हाथरस में चारों ओर चीख-पुकार मची हुई है. अस्पतालों में लोग अपनों को ढूंढ रहे है. पूरे हाथरस में हर तरफ मातम का माहौल है. राष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत सभी बड़ी हस्तियों ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है.

Also Read; Hathras Satsang: अजीज की डेड बॉडी का इंतजार कर रहे 116 परिवार, बर्फ की सिल्ली पर पड़े हैं मृतक

जानें कैसे हुआ पूरा हादसा

नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग सुबह 11 बजे से शुरू हुआ. सत्संग में भीड़ अधिक होने के कारण व्यवस्था दुरुस्त नहीं थी. इसके बाद दोपहर करीब दो बजे सत्संग समाप्त हुआ. जिसके समाप्त होने के बाद वहां मौजूद श्रद्धालु सत्संग स्थल से बाहर जाने लगे. इसी दौरान वहां से बाबा भी बाहर निकले. तभी श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आपस में धक्का मुक्की करने लगे. इसी धक्का मुक्की की वजह से वहां भगदड़ मच गई. भगदड़ मचते ही जनता हाईवे के निकट नाले और पानी से भरे खेतों की तरफ भागी. जिससे लोग वहां मौजूद गड्‌ढों में गिरने लगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक भगदड़ में जो लोग नीचे गिरे उन्हें किसी ने उठाने की कोशिश नहीं की और उन्हें रौंदते चले गए.
इस तरह सैकड़ों लोग हादसे का शिकार हुए.

Also Read: Jharkhand Politics: रांची में सीएम आवास पर झामुमो-कांग्रेस-राजद विधायकों का जुटान, क्या बोले बन्ना गुप्ता?

Exit mobile version