Loading election data...

Prayagraj में भारी बारिश का कहर: रामबाग रेलवे स्टेशन की दीवार पर गिरा पेड़, मची अफरा-तफरी

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारी बारिश के चलते रामबाग रेलवे स्टेशन की मालकंज दीवार पेड़ गिरने की वजह से डह गई, जिससे आस पास के लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई.

By Suhani Gahtori | July 31, 2024 10:05 PM
an image

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार सुबह से शुरु हुई झमाझम बारिश से प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन की मालकराज की दीवार के ऊपर पेड़ गिर गया जिससे दीवार ढह गई. दीवार के ऊपर पेड़ गिरने की सूचना पर आरपीएफ– जीआरपी और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे मलवा हटाने का काम जल्द पूरा कर लिया गया.

प्रयागराज से बनारस रेल खंड के दोहरीकरण का कार्य रामबाग रेलवे स्टेशन पर चल रहा है. खंड का निर्माण रेल विकास निगम लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है. बुधवार को हुई भीषण बारिश से एक पेड़ रेलवे स्टेशन की बाउंड्री के ऊपर गिर गया। जिससे बाउंड्री ढह गई. बाउंड्री के नीचे कई वाहन दब गए. जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

Also read : Bank of Japan: 17 साल में दूसरी बार बैंक ऑफ जापान की चौंकाने वाली दर वृद्धि! डॉलर के मुकाबले येन की वापसी

वन विभाग के ऊपर उठे सवाल

अब सवाल इस बात का है कि वन विभाग की जिम्मेदारी बनती है, कि वह मानसून आने से पहले पेड़ों की रोपाई और छटाई करे जिससे जो पेड़ काफी भारी हो जाते हैं, और उनका तनों के नीचे से संपर्क कमजोर होने लगता हैं. कुछ ऐसे विशालकाय पेड़ हो जाते हैं कि उनकी टहनियां जमीन से टकराने लगती है.

जिससे वन विभाग अगर समय से उन पेड़ों की छटाई कर दे जिससे इस तरह के हादसे ना हों. वन विभाग को इस मामले पर गंभीर होना पड़ेगा.

यह भी देखें-

Exit mobile version