Jewar International Airport: उत्तर प्रदेश के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को पहले विमान की लैंडिंग हुई. इंडिगो की फ्लाइट को सबसे पहले यहां उतारा गया. जेवर एयरपोर्ट पर विमान के लैंडिंग से यूपी-नोएडा के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है. क्योंकि उन्हें हवाई यात्रा के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाना पड़ता है. इस एयरपोर्ट के चालू होने से यात्री सीधे देश-विदेश की यात्रा कर पाएंगे, उन्हें दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सुरक्षा जांच के बाद विमान को कराया गया लैंड
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी सुरक्षा जांच के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान के लैंडिंग की इजाजत दी. इंडिगो की फ्लाइट ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी और केवल 10 मिनट में पहुंच गई.
Also Read: Rising Rajasthan Summit: राइजिंग राजस्थान में बोले पीएम मोदी- भारत दुनिया को दिखा रहा असली ताकत
विमान में सबसे पहले किसने की यात्रा
जेवर एयरपोर्ट में लैंड करने वाली इंडिगो की फ्लाइट में किसी भी यात्री को नहीं बैठाया गया था. विमान में केवल चालक दल के सदस्य थे.
लैंडिंग के दौरान विमान की दी गई वाटर सैल्यूट
जब इंडिगो की फ्लाइट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार लैंडिंग की, तो उसे वाटर सैल्यूट दिया गया. विमान के सम्मान में दमकल की गाडियों ने पानी की बौछार कर सैल्यूट किया.
अप्रैल 2025 से हो जाएगा शुरू
जेवर एयरपोर्ट को अप्रैल 2025 से कॉमर्शियल उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा. इस एयरपोर्ट के पूरी तरह से डिजिटल बनाया जा रहा है. यहां भारतीय संस्कृति और कला को भी दिखाने की कोशिश की जा रही है, जिससे यात्री भारत की कला-संस्कृति को जान पाएं. जेवर एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से यूपी 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य बन जाएगा.