Kal Ka Mausam: यूपी में मानसून अपनी पूरी लय में है. बादलों की आवाजाही लगी हुई है. लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. बुधवार की सुबह से ही लखनऊ समेत प्रयागराज, वाराणसी समेत कई और जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी में अभी बारिश से राहत के आसार नहीं. 2 सितंबर तक कुछ जिलों में बारिश का दौर रह सकता है. इस दौरान राजधानी लखनऊ, हाथरस, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, कौशांबी, चित्रकूट, बलिया, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है.
Aaj Ka Mausam: गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी के कई जिलों में आज बारिश के आसार है. IMD ने पश्चिमी यूपी में कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.
UP Weather 29 August: बादलों का रहेगा डेरा
IMD ने कहा है कि यूपी के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 अगस्त को यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. पश्चिमी क्षेत्र के कुछ जगहों पर मानसून ज्यादा एक्टिव रहेगा. पूर्वी यूपी के भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा.
Rain Alert UP: 30 और 31 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में इस सप्ताह बारिश का दौर जारी रहेगा. 30 और 31 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने के भी आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल और परसों राजधानी लखनऊ समेत कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है.
Also Read: कोलकाता घटना पर छलका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दर्द, कहा- महिलाओं के खिलाफ अपराधों से व्यथित हूं
पानागढ़ के जीटी रोड पर टायर जलाकर BJP ने राज्य सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन , देखें वीडियो