Kal Ka Mausam: 27 से 29 अगस्त तक यूपी में भारी बारिश, 30 से ज्यादा जिलों के लिए IMD का अलर्ट

Kal Ka Mausam: यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर जारी है. आईएमडी ने कहा है कि यूपी के आसमान पर बादलों का डेरा कल भी जारी रहेगा. गरज चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है.

By Pritish Sahay | August 27, 2024 4:21 PM

Kal Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून मेहरबान है. प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में 27 से लेकर 29 अगस्त तक अलग अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. आईएमडी ने कहा है कि इस दौरान कहीं-कही गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग ने गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, चित्रकूट, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, कौशांबी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

कई जिलों में चल सकती है तेज हवा
मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी में अभी बारिश का दौर रहेगा. बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में तेज हवाओं का भी दौर रह सकता है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि कल यानी बुधवार (28 August Weather) को भी कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है.

30 से ज्यादा जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी में अगले चार से पांच दिन बारिश की स्थिति बनी रहेगी. विभाग ने प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश की आशंका जताई है. ID ने राजधानी लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, हाथरस, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, बदायूं , अलीगढ़, संभल, कन्नौज, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, बस्ती, गोंडा, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज समेत 30 से ज्यादा जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Kal Ka Mausam: 28 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस सप्ताह यूपी के कई जिलों में बारिश होती रहेगी. कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी मौसम बारिश वाला रहेगा. आज (27 अगस्त) को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. आईएमडी का अनुमान है कि कल (Kal Ka Mausam, 28 August) को भी 30 से ज्यादा में जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी लखनऊ समेत गौतमबुद्ध नगर, श्रावस्ती, गोरखपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी समेत कई जगहों पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि कल भी यूपी के आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा.

Also Read: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई खास चर्चा

रणक्षेत्र बना हावड़ा ब्रिज और संतरागाछी, बैरिकेड तोड़ी गई, आंसू गैस के गोले दागे- देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version