Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है.बजरंग दल ने ज्ञापन के जरिए मांग करते हुए कहा है कि अलविदा जुमा और ईद की नमाज सड़क पर ना हो साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराया जाए. इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ता ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर कहा है कि अगर सड़क पर नमाज हुई, तो वहीं पर बजरंग दल अपने भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचेगा और हनुमान चालीसा का पाठ करेगा.
गुरुवार को बजरंग दल के जिला संयोजक उत्तर, कृष्णा तिवारी कार्यकर्ताओं के साथ कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के कार्यालय पहुंचे. कृष्णा तिवारी ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से कानपुर पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि अलविदा जुमा और ईद की नमाज सड़क पर न करवाई जाए. सड़क पर नमाज होने से यातायात प्रभावित होता है. आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है. कृष्णा ने बताया कि सड़क पर नमाज ना पढ़ी जाए. इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन कराना भी जरूरी है, इसलिए कानपुर पुलिस कहीं पर भी सड़क पर नमाज ना होने दे. इसके लिए व्यवस्थाओं को और आदेशों को दुरुस्त कराया जाए.
वहीं अलविदा जुमे की नमाज को लेकर ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि जिस तरह से पिछले साल आदेशों का पालन कराया गया था. उसी तरह से मौजूदा साल भी सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन कराया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया ईद की नमाज को लेकर मीटिंग की जा चुकी है. उसमें भी यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि इबादतगाहों के अंदर ही धार्मिक आयोजन किए जाए. धार्मिक आयोजनों में अगर इबादतगाह के अंदर जगह नहीं है तो उन्हें शिफ्ट में डिवाइड कर दिया जाए.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी