Kanpur Metro: 3 महीने में नाना टीबीएम ने तैयार की 750 मीटर लंबी टनल, नवीन मार्केट तक बनी अपलाइन की सुरंग

यूपीएमआरसी की टीम के कुशल क्रियान्वयन की बदौलत यह काम सिर्फ़ 3 महीने में पूरा किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2023 7:49 PM

कानपुर. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत, चुन्नीगंज-नयागंज के बीच लगभग 4 किमी.लंबे भूमिगत सेक्शन में आज ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ने अपना दूसरा ब्रेकथ्रू हासिल किया.बुधवार को चुन्नीगंज से नवीन मार्केट तक लगभग 750 मीटर अप-लाइन टनल का निर्माण पूरा करते हुए नाना टीबीएम नवीन मार्केट पहुंच गई. यूपीएमआरसी की टीम के कुशल क्रियान्वयन की बदौलत यह काम सिर्फ़ 3 महीने में पूरा किया गया है.

चुन्नीगंज से नवीन मार्केट तक अपलाइन की टनल तैयार

बता दें कि नाना टीबीएम की लॉन्चिंग 12 मार्च को चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन में बने लॉन्चिंग शाफ़्ट से की गई थी.3 महीने में नाना टीबीएम ने 523 रिंग्स लगाने का काम पूरा किया और अप-लाइन टनल तैयार करते हुए नवीन मार्केट तक पहुंची.अब इस टीबीएम को नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन के प्लैटफ़ॉर्म लेवल से ड्रैग किया जाएगा यानि निर्माणाधीन भूमिगत स्टेशन के अंदर ही अंदर एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचाया जाएगा और फिर बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन की ओर टनल बनाने के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा.इसके अतिरिक्त चुन्नीगंज से नवीन मार्केट के बीच ‘तात्या’ टीबीएम डाउनलाइन टनल तैयार करने का काम कर रही है. यह टीबीएम अभी तक 520 में से 323 रिंग्स लगा चुकी है.

समय से होगा निर्माण कार्य

ब्रेकथ्रू पर यूपीएमआरसी की टीम को बधाई देते हुए प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि कानपुर मेट्रो के अंतर्गत टनल निर्माण की गति प्रशंसनीय है.सिर्फ़ 3 माह के समय में चुन्नीगंज से नवीन मार्केट तक अप-लाइन टनल का निर्माण कर यूपीएमआरसी की टीम ने अपनी प्रतिबद्धता प्रमाणित की है. हमें विश्वास है कि कानपुर मेट्रो के संपूर्ण कॉरिडोर-I पर निर्माण कार्यों की यह गति आगे भी जारी रहेगी और निर्माण कार्य समय से पूर्ण हो सकेंगे.कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर-I के अंतर्गत, चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन के अतिरिक्त कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर तक भूमिगत सेक्शन और बारादेवी से नौबस्ता तक उपरिगामी (एलिवेटेड) मेट्रो सेक्शन का निर्माण भी तेज़ गति से जारी है.

Next Article

Exit mobile version