कानपुर. शहर का ट्रैफिक सुधारने के लिए यातायात पुलिस का फोकस अब शहर के नो एंट्री प्वाइंट पर है. कानपुर सिटी के सभी नो एंट्री पॉइंट का सर्वे कर लिया गया है. सभी प्वाइंट पर सूचना के लिए बोर्ड लगा दिये गये हैं, ताकि कोई भी वाहन आए चालक को संकेत से पता चल जाए कि रोड पर नो एंट्री है. इसके बाद भी कोई वाहन चालक नो एंट्री का उल्लंघन करता है उस पर जुर्माने और कार्रवाई के लिए पुलिस तैनात कर दी गयी है. शहर के नो एंट्री प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की सबसे बड़ी वजह नो एंट्री में भारी वाहन के कारण हादसे होना है. इसके साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हो जाती है.
कानपुर में नो एंट्री के लिए बनाए गए पॉइंट्स में बीमा चौराहा, रामादेवी चौराहा, नौबस्ता चौराहा, हरजिंदर नगर चौराहा, मंधना चौराहा ,अरमापुर नहरिया, गंगागंज पनकी क्रॉसिंग, न्यू शिवली रोड नहर, बर्रा बाईपास, नया पुल बाबू पुरवा, गंगा बैराज ,भाटिया तिराहा,दादानगर,यशकोठरी चौराहा, कारगिल पैट्रोल पंप ,श्याम नगर बाईपास, शताब्दी द्वार पनकी,नया गंगा पुल सर्किट हाउस, वृंदावन लॉन, जेके चौराहा और बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा है. ये कुल 21 पॉइंट नो एंट्री के बने हैं. इन सभी स्थानों पर यातायात पुलिस ने बोर्ड आदि लगा दिए हैं ताकि सभी को सूचना मिलती रहे.
अब सिर्फ पास धारक वाहन चालक को ही नो एंट्री के समय प्रवेश कर सकेगा. यातायात पुलिस ने अब तक बने 19 पॉइंट को बढ़ाकर 21 कर दिया है.जिसमें जेके चौराहा और बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे को भी शामिल किया गया है.डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी का कहना है कि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए ट्रैफिक को सुलभ और व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है. वनवे और डायवर्जन के साथ ही हर नई व्यवस्था में शहर के सम्मानित नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है.