Etawah News: इटावा में डेंगू और वायरल बुखार ने विकराल रूप धारण कर लिया है. अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं. मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में बेसमेंट और अस्पताल की छतों पर चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि मरीजों का इलाज मजबूरी में बेसमेंट और छत पर करना पड़ रहा है. अस्पतालों में बेड भरे हुए हैं. एक बेड पर 2 से 3 मरीजों का इलाज हो रहा है.
बता दें कि इस समय इटावा मे 57 डेंगू के मरीज भर्ती हैं. मंगलवार को इटावा में डेंगू के 12 नए मरीज भर्ती हुए, जबकि 5 डेंगू मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इटावा में अभी तक 30 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है. इसके अलावा औरैया, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा समेत आसपास के कई जिलों के मरीज यहां भर्ती हैं. लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से मच्छरों के खात्मे व लोगों को बीमार होने से बचाने के लिए ध्यान देने की मांग की है.
Also Read: Kanpur News: तीन कोच की दूसरी मेट्रो ट्रेन पहुंची कानपुर, 15 नवंबर को होगा ट्रायल
सीएमओ ने बताया कि जिले में सैफई मेडिकल कॉलेज को छोड़ बुखार के 790 मरीज आए, जिनमें 185 की जांच हुई. 88 की धनात्मक जांच हुई. एलाइजा जांच को 78 सैंपल भेजे गए. इस समय वायरल बुखार के 203 मरीज भर्ती हैं जबकि 101 को डिस्चार्ज किया गया. अभी तक 30 डेंगू से ग्रसित मरीजों की मौत हो चुकी है.
Also Read: Kanpur News: अवैध निर्माणों पर चला कानपुर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन करायी खाली
सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने निजी अस्पतालों में मरीजों के साथ इलाज के नाम पर हो रही लूट को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधा, गोपाल यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से ही लोगों का बीमारी से हाल बेहाल है. अगर हालात में सुधार होता तो स्वास्थ्य विभाग का घेराव करेंगे.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर