14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GATE Result 2023: गेट का रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी, आईआईटी कानपुर ने पूरी की तैयारियां

GATE 2023 परीक्षा का आयोजन IIT कानपुर ने 4, 5, 11 और 12 फरवरी को करायी थी. परीक्षा दो पालियों में कराई गई थी. IIT कानपुर ने गेट परीक्षा की उत्तर कुंजी 21 फरवरी को जारी की थी.

कानपुर: GATE 2023 (ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) परीक्षा का रिजल्ट आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) कुछ ही देर में जारी करने वाला है. उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बता दें कि GATE 2023 परीक्षा का आयोजन IIT कानपुर ने 4, 5, 11 और 12 फरवरी को कराया था.

दो पालियों की करायी गयी थी परीक्षा

GATE 2023 परीक्षा दो पालियों में कराई गई थी. IIT कानपुर ने गेट परीक्षा की उत्तर कुंजी 21 फरवरी को जारी की थी. अंतरिम उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने के लिए 25 फरवरी तक चैलेंज विंडो खोली गई थी. GATE 2023 के लिए उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया शीट भी जारी कर दी गई है. अब उत्तर कुंजी का अंतिम संस्करण परिणाम के साथ प्रकाशित होने की उम्मीद है.

इस तरह चेक कर GATE 2023 का रिजल्ट

सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाना होगा.रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके और आवश्यक विवरण दर्ज करे. उसके बाद अपना गेट रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें. स्कोर कार्ड 21 मार्च से डाउनलोडकिए जा सकेंगे. यह स्कोर स्कोर कार्ड केवल परीक्षा में योग्य उम्मीदवार ही डाउनलोड कर सकेंगे आईआईटी कानपुर विषय वार कटऑफ घोषित करेगा.

गेट रिजल्ट की वेबसाइट का सर्वर हुआ डाउन

गेट परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रोंं को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करने में समस्या आ रही है.दरअसल वेबसाइट में ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण सर्वर डाउन हो गया है.जिसकी वजह से उन्हें परिणाम देखने में देरी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें