Hathras News: हाथरस में अधिकारियों ने सरकार के खिलाफ किसानों को करने की योजना बना ली है. इसीलिए खाद की दुकानों पर कई दिनों तक चक्कर लगाने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. कृभको सेवा केंद्र पर महिलाओं के साथ बुजुर्ग, दिव्यांग भी लाइन में लगते हैं लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा ही गई कि लोग एक-दूसरे को हटा कर सबसे पहले खाद लेने की जुगाड़ में धक्का मुक्की कर रहे हैं. वहीं, प्रशासन और पुलिस मूक दर्शक बन यह सब होते हुए देखते हैं.
गेहूं, आलू और सरसों की फसल बोने के लिए हो रही खाद की किल्लत से यूपी के हाथरस जिले में भी किसान बहुत परेशान हैं. खाद के लिए यहां भी किसानों की हायतौबा मची है. यहां सासनी क्षेत्र में किसानों ने खाद के लिए कृभको केंद्र पर हंगामा काटा.
दरअसल, इस केंद्र पर खाद लेने आये किसानों का आरोप है कि यहां डीएपी खाद के वितरण में घपला हो रहा था. इस केंद्र पर हंगामे की सूचना पर भी किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा. वहीं खराब मौसम के बाद अब किसानों को उम्मीद है, कि वो अपनी फसल को सही समय से कर सके, लेकिन यहां खाद न मिलने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर