Kanpur News: हैलट अस्पताल का होगा कायाकल्प, मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Kanpur News: कानपुर के हैलट अस्पताल का अब कायाकल्प किया जाएगा. मरीजों को तमाम सुविधाएं दी जाएंगे. यहां आए लोगों को लाइन भी नहीं लगानी पड़ेगी और वाहन भी आराम से खड़ा हो जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2021 2:42 PM
an image

Kanpur News: कानपुर के स्मार्ट सिटी बनने के साथ ही साथ अब हैलट अस्पताल का भी कायाकल्प होगा. स्मार्ट हैलट अस्पताल में ओपीडी ब्लॉक पार्किंग की योजना को भी शामिल किया जाएगा. परिसर में ओपीडी अलग बन जाने से बाहर से आने वाले रोगियों को राहत मिलेगी. अब रोगियों को सांस फूलने वाली भीड़ में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. लाइन भी नहीं लगानी पड़ेगी. वाहन भी आराम से खड़ा हो जाएगा.

बता दें, नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) शिव शरणप्पा जीएन ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला के साथ जाकर जगह भी देखी है. इसका पूरा प्रोजेक्ट दस दिन में मंडलायुक्त को बनाकर देंगे. उनकी अनुमति के बाद ही कार्य शुरू होगा.

Also Read: Kanpur News: किसानों का रेल रोको आंदोलन हुआ फेल, प्रशासन के आगे बेबस दिखे भाकियू नेता
पार्किंग और ओपीडी के लिए जगह चिन्हित

हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक कार्यालय से लेकर ओपीडी के रिसेप्शन काउंटर तक स्मार्ट पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की गई है. यहां मरीजों एवं तीमारदारों के वाहन खड़े होंगे. वहीं एलएलआर अस्पताल परिसर में स्मार्ट ओपीडी क्लीनिक बनाई जाएगी.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Exit mobile version