kanpur News: सांसद सत्यदेव पचौरी ने 77 लाभार्थियों को वितरित किया आयुष्मान कार्ड, गिनायी सरकार की उपलब्धियां

kanpur News: सांसद सत्यदेव पचौरी ने सोमवार को 77 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2021 9:28 PM
an image

Kanpur News: आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के अंतर्गत कानपुर में सोमवार को 77 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए. जिला अस्पताल उर्सला सभागार में आयोजित कार्ड वितरण कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सांसद सत्यदेव पचौरी ने सरकार की इस योजना के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने अपने हाथों से पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटे.

भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने इस दौरान बताया कि इस योजना से गरीबों का नि:शुल्क इलाज होगा. उनको अपने इलाज के लिए जमीन और जेवर बेचने नहीं पड़ेंगे. उनके पैसे बच्चों को पढ़ाने और लिखाने में काम आएगा. हम योगी जी को दिल से आभार व्यक्त करते हैं.

Also Read: Kanpur News: 5 फीट गहरे नाले में फंसा ‘रेगिस्तान का जहाज’, इस तरह निकाला गया बाहर

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Exit mobile version