Kanpur News: सपाइयों ने रावण में देखी BJP सरकार, पुतला दहन करके महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर जताया विरोध

सपा कार्यकर्ताओं ने बताया विजयदशमी असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार होता है. जिस तरह से भगवान राम ने रावण का अंत किया था, उसी तरह से हम सभी कार्यकर्ता और व्यापारी समाज उन नीतियों को खत्म करना चाहते हैं जो हमें तकलीफ देती है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2021 7:33 PM
an image

Kanpur News: बढ़ती महंगाई, कानून व्यवस्था, महिला हिंसा, किसानों की समस्याओं समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान विजयदशमी की पूर्व संध्या पर भाजपा सरकार के प्रतीक के रूप में दस मुखी राक्षस का पुतला दहन किया.

सपा कार्यकर्ताओं ने बताया विजयदशमी असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार होता है. जिस तरह से भगवान राम ने रावण का अंत किया था, उसी तरह से हम सभी कार्यकर्ता और व्यापारी समाज उन नीतियों को खत्म करना चाहते हैं जो हमें तकलीफ देती है.

कई मुद्दों के प्रतीक के रूप में 10 सिर वाले बीजेपी सरकार का पुतला दहन कर रहे हैं. पुतले के 10 सिरों में जीएसटी, एफडीआई, व्यापारियों से बढ़ते अपराध, महंगाई, पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी, बिजली की कीमत, अपराध, भ्रष्टाचार, रोजगार शामिल थे. सपा कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करके विरोध दर्ज किया.

वहीं, व्यापारियों ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार को चेताया है कि जब तक व्यापारी वर्ग खुश नहीं रहेगा तब तक देश और राज्य का कुछ नहीं होगा. हम लोगों को सरकार प्रताड़ित करना बंद करे जिससे व्यापारी खुश रह सकें.

(रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर)

Exit mobile version