18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: ऑनलाइन गेम में हारे रुपये वसूलने के लिए छात्र को साथियों ने बेरहमी से पीटा, छह गिरफ्तार

कानपुर: काकादेव (Kanpur News) में नीट की तैयारी कर रहे छात्र को उसके ही साथियों ने कई दिनों तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा. फायर स्प्रे से उसके बालों को जलाने का प्रयास किया. यहां तक कि उसके निजी अंगों पर भी चोट पहुंचाई. पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को इस मामले की […]

कानपुर: काकादेव (Kanpur News) में नीट की तैयारी कर रहे छात्र को उसके ही साथियों ने कई दिनों तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा. फायर स्प्रे से उसके बालों को जलाने का प्रयास किया. यहां तक कि उसके निजी अंगों पर भी चोट पहुंचाई. पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई. जांच के बाद पिटाई में 11 छात्रों का नाम सामने आया है. इनमें से पुलिस ने 6 को गिरफ्तार किया है. 5 छात्र अभी फरार हैं.

एविएटर गेम में लगाया पैसा
पुलिस के अनुसार (Kanpur News) पीड़ित छात्र नीट की तैयारी करने कानपुर आया था. वह यहां शिवा और केशव के साथ ही काकादेव में रुका था. पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि वो ऑनलाइन एविएटर गेम (Aviator Game Online) खेलता है. इस गेम में जीतने पर कई गुना ज्यादा रकम मिलती है. ये जानकारी जब उसके साथियों को हुई तो 19 अप्रैल को सभी ने मिलकर 20 हजार रुपये उसे दिए. लेकिन वो गेम हार गया और रुपये नहीं लौटा पाया. रुपये वापस न देने पर उसे 20 से 24 अप्रैल तक नितिन के फ्लैट और फिर 24 से 24 अप्रैल तक केशव के हॉस्टल के कमरे में बंधक बनाकर जमकर पीटा गया. इसके बाद रुपये जल्दी वापस देने की धमकी देकर छोड़ दिया गया.

पिटाई में शामिल छह गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार (Kanpur News) छात्र की पिटाई का पांच अलग-अलग वीडियो वायरल किए गए हैं. इसमें छात्र पर परिवार वालों को रुपये मांगने का दबाव बनाने से लेकर पिटाई तक की रिकार्डिंग है. इस मामले में काकादेव निवासी तनय चौरसिया, महोबा निवासी अभिषेक कुमार वर्मा, सिद्धार्थ नगर निवासी योगेश कुमार विश्वकर्मा, जौनपुर निवासी संजीव कुमार यादव, इटावा निवासी हरगोविंद तिवारी और शिवा त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आकाश, पंकज, अनुज, उदय, हर्षिल और नितिन की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें