Kanpur: अब हर सोमवार को थानों में पति-पत्नी के झगड़े निपटवाएगी कमिश्नरेट पुलिस…
एडीसीपी साउथ ने बताया कि इस प्रयास के लिए विभिन्न क्षेत्रों से सम्भ्रांत व्यक्ति, चिकित्सक, रिटायर अधिकारी, इंजीनियर व समाज सेवियों को काउंसलर्स के तौर पर रखा गया है.इसमें घटना की गम्भीरता और पीड़िता क्या चाहती है.
कानपुर.अब हर सोमवार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के हर थाने में मियां बीवी(पति-पत्नी) के बीच होने वाले झगड़ों को निपटवाएगी. काउंसलर्स की मदद से यह कार्य किया जाएगा. सोमवार को इसकी शुरुआत हनुमंत विहार थाने से हो गई है.मिशन शक्ति फेज 4 के तहत थानों में परामर्श केन्द्र की शुरुआत की गई है.एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि अब तक यह व्यवस्था सिर्फ महिला थाने में थी. जिसके कारण दूर दराज से आने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. एडीसीपी ने बताया कि अब हर सोमवार सुबह से शाम तक काउंसलिंग के माध्यम से झगड़ों को सुलटवाया जाएगा.
एडीसीपी साउथ ने बताया कि इस प्रयास के लिए विभिन्न क्षेत्रों से सम्भ्रांत व्यक्ति, चिकित्सक, रिटायर अधिकारी, इंजीनियर व समाज सेवियों को काउंसलर्स के तौर पर रखा गया है.इसमें घटना की गम्भीरता और पीड़िता क्या चाहती है. उसके अनुसार कार्य किया जाएगा. किसी घरेलू हिंसा या अत्याधिक मारपीट या गम्भीर घटना में पहले एफआईआर दर्ज की जाएगी.उसके बाद यदि पीड़िता चाहेगी तो काउंसलिंग कराई जाएगी. छोटे मोटे झगड़ों को काउंसलिंग के बलबूते निपटाया जाएगा.
Also Read: Dussehra 2023: कानपुर में दशहरा पर हुई रावण की पूजा, साल में एक बार खुलते हैं दशानन मंदिर के पट, जानें मान्यता
पति पत्नी के चर्चित मामलें
● 17 अप्रैल 2023- पनकी में एक सिपाही ने पत्नी के मायके से न आने के कारण गुंडों के साथ उसे बीच सड़क पीटा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
● 16 मार्च 2021- धर्मेन्द्र नाम के युवक ने अपनी पत्नी को दोस्तों के साथ मिलकर पीटा था. बेहोश होने पर गला दबाकर हत्या कर दी और शव हाईवे पर छोड़ दिया था.पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
● 22 जुलाई 2023- बिल्हौर में पत्नी को बेरहमी से पीटा था.पत्नी ने आपबीती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई थी.