Kanpur News: सेमी फाइनल मुकाबले में आज कानपुर देहात के सामने होगी औरैया पुलिस, जानें किसमें कितना दम

गुरुवार को डीएवी मैदान में ललितपुर और कानपुर देहात की टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2021 6:53 AM

Kanpur News: 21वीं कानपुर जोनल अंतर्राज्यीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में कानपुर की टीम ने औरैया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. अगला मुकाबला ललितपुर और कानपुर देहात के विजेता टीम से खिताब के लिए होगा.

कानपुर के आगे नहीं टिक सकी औरेया टीम 

बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कानपुर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 180 रन बनाए. टीम को डीसीपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने ठोस शुरुआत दी वहीं, उनके बाद आए डीसीपी संजीव त्यागी ने 41 और प्रमोद यादव ने 79 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया.

फाइनल में कानपुर ने बनाई जगह

लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरैया की टीम 17वें ओवर में महज 94 रनों पर आल आउट हो गई. गेंदबाजी में कानपुर की ओर से संजीव त्यागी और राहुल ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, जिसकी चलते कानपुर की टीम 86 रनों की बड़ी जीत के साथ प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली.

ललितपुर और कानपुर देहात के बीच सेमीफाइनल

प्रतियोगिता में इसके बाद खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ललितपुर की टीम ने झांसी को हराया. पहले खेलते हुए ललितपुर की टीम ने 145 रन बनाए. स्कोर का पीछा करने उतरी झांसी की टीम 69 रनों पर ही सिमट गई. वहीं, दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कानपुर देहात की टीम ने कन्नौज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. कन्नौज की टीम 53 रन बनाकर आल-आउट हो गई गुरुवार को डीएवी मैदान में ललितपुर और कानपुर देहात की टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version