profilePicture

UP News : सपा MLA इरफान सोलंकी के करीबी की 30 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

कानपुर पुलिस शौकत अली की 39 करोड़ की संपत्ति को पहले ही जब्त कर चुकी है. अब दूसरे चरण में तीस करोड़ की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया की जा रही है. सोमवार को जब्ती की ये कार्रवाई पूरी हो सकती है.

By अनुज शर्मा | March 20, 2023 6:06 PM
an image

कानपुर. जाजमऊ में आगजनी कांड के बाद से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. कानपुर पुलिस विधायक के करीबी हिस्ट्रीशीटर शौकत अली पहलवान की 30 करोड़ की संपत्ति को कभी भी जब्त कर सकती है. ग्वालटोली निवासी शौकत अली की संपत्ति को जब्त करने का यह दूसरा चरण होगा. पुलिस ने ग्वालटोली स्थित एक इमारत के दस्तावेज जुटाए हैं.

पहले ही जब्त हो चुकी है 39 करोड़ की संपत्ति

शौकत अली से जुड़ी 39 करोड़ की संपत्ति को अब तक जब्त किया जा चुका है. बताते चलें कि यह पूरी कार्रवाई जाजमऊ में दर्ज विधायक के पड़ोसी के प्लाट में आगजनी और गैंगेस्टर के मामले में की जा रही है. मामले में हाजी अज्जन, मन्नू रहमान और मुर्सलीन उर्फ भोलू आरोपित हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि जब्तीकरण की कार्रवाई के लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं.

विधायक इरफान सोलंकी की पेशी आज

विधायक इरफान सोलंकी की आगजनी के मामले में सोमवार यानी आज पेशी होनी है. विधायक को पुलिस सुरक्षा घेरे में महाराजगंज जेल से लाया गया है. इरफान के अधिवक्ता गौरव दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version