UP Chunav 2022: कानपुर कैंट विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: यूपी में दूसरे चरण के बाद आज तीसरे चरण का मतदान हुआ. कानपुर कैंट में शाम 5 बजे तक 50.39 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं कानपुर नगर जिले में 5 बजे तक 53.42 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2022 5:46 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. कानपुर कैंट में शाम 5 बजे तक 50.39 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं कानपुर नगर जिले में 5 बजे तक 53.42 प्रतिशत मतदान हुआ.

कानपुर शहर में कैंट विधानसभा सीट काफी अहम है. यह विधानसभा सीट सेना से घिरी हुई है. यहां पर सेना की छावनी है. सेना की कई यूनिट इसी क्षेत्र में है. इसके अलावा यहां पर गोला और मस्कर घाट भी है. इस विधानसभा में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन भी आता है. इस विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस के प्रत्याशी सोहेल अख्तर अंसारी ने बीजेपी के रघुनंदन सिंह भदौरिया को हराया था. मोदी लहर के बावजूद 2017 में 2012 के विजेता चुनाव नहीं जीते सके थे.

कानपुर कैंट का सियासी इतिहास

  • 2017- सोहेल अख्तर अंसारी- कांग्रेस

  • 2012- रघुनंदन सिंह भदौरिया- भाजपा

  • 2007, 2002, 1996, 1993, 1991- सतीश महाना- भाजपा

  • 1989- गणेश दीक्षित- जेडी

  • 1985- पशुपति नाथ- कांग्रेस

  • 1980- बहादुर नारायण मिश्रा- इंक (आई)

  • 1977- बाबूराम शुक्ला- जेएनपी

कानपुर कैंट के मौजूदा विधायक

  • मोदी लहर के बावजूद 2017 में भाजपा के रघुनंदन सिंह भदौरिया को कांग्रेस के सोहेल अख्तर अंसारी हराने में सफल हो गए थे. सोहेल अख्तर की उम्र करीब 57 साल है. उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की है.

कानपुर कैंट के जातिगत समीकरण

  • मुस्लिम- 1.25लाख

  • एससी- 80 हजार

  • ब्राह्मण- 38 हजार

  • ओबीसी- 36 हजार

  • क्षत्रिय- 9 हजार

  • अन्य- 70 हजार

कानपुर कैंट सीट पर मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,35,562

  • पुरुष- 1,86,838

  • महिला- 1,48,724

कानपुर कैंट की जनता के मुद्दे

  • साफ-सफाई, जल और सीवर की समस्या

  • युवाओं का रोजगार के लिए पलायन जारी

Next Article

Exit mobile version