19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Cricket T20 League का चढ़ने लगा खुमार, आनलाइन टिकट बुक हो रही, कानपुर सुपर स्टार्स को मिलने जा रहा कैप्टन

कानपुर टीम के डायरेक्टर की जिम्मेदारी अरविंद कपूर को सौंपी गई है. बल्लेबाजी के कोच के रूप में कपिल देव पाण्डेय रहेंगे. यह चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव के भी कोच हैं.

कानपुर. उत्तर प्रदेश में 30 अगस्त से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहली बार होने जा रही आईपीएल की तर्ज पर यूपी टी-20 लीग के लिए 25 अगस्त से सभी छह टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर देंगी. वहीं, कानपुर सुपरस्टार्स टीम में पूर्व रणजी कैप्टन और शहर के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत कैप्टन की भूमिका में दिखें तो चौंकाने वाली बात नहीं होगी. कानपुर टीम के डायरेक्टर की जिम्मेदारी अरविंद कपूर को सौंपी गई है. बल्लेबाजी के कोच के रूप में कपिल देव पाण्डेय रहेंगे. यह चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव के भी कोच हैं. लीग में शामिल अन्य टीमों में काशी रुद्रांश के टीम डायरेक्टर मो. आमिर खान बनाए गए हैं. आमिर ने बताया कि काशी टीम में सतीश जायसवाल को टीम मैनेजर, शशिकांत खाण्डेकर को बल्लेबाजी, उबैद कमाल को गेंदबाजी तथा मनोज सिंह को फील्डिंग कोच बनाया गया है. टीम के कैप्टन पर फैसला बाद में होगा.

UP Cricket T20 League में होंगे 33 मैच

यूपी टी 20 लीग में कुल 33 मैच होंगे, जिसका फाइनल मुकाबला 16 सितम्बर को होगा. यूपी T20 लीग में दर्शकों के लिए 100 रुपये की टिकट निर्धारित की गई है. वहीं स्कूली बच्चे निशुल्क मैच को देख सकते हैं. उन्हें एंट्री के लिए अपने साथ आई कार्ड लाना होगा. लीग की टिकट ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. टिकट ‘बुक माई शो’ के जरिए बिक रही है. यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि शासन से मिले आश्वासन के बाद हमने बुधवार से यूपी लीग की तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने बताया कि फ्रेंचाइजी कोच व स्टाफ के नाम भेज रही हैं. गुरुवार तक सभी अपनी पूरी लिस्ट यूपीसीए को दे देंगी.

Also Read: UP Cricket T20 League : यूपी टी 20 लीग की लांच हुई टी शर्ट,बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने ट्राफी का किया अनावरण…
ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के हीरो करेंगे डांस

यूपी लीग का आयोजन काफी भव्य होगा. टूर्नामेंट की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के राकेश शुक्ला ने कहा कि टूर्नामेंट के ग्रीनपार्क में होने की पूरी तरह से सहमति प्रदान की गई है. तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गईं हैं. 30 अगस्त को यहां सायं 5:30 से ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपने डांस की प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा और कौन-कौन से कलाकार अपनी प्रदर्शनी देंगे, इस पर अभी अंतिम तय होना बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें