CM योगी ने मुजफ्फरनगर के दंगे को लेकर कसा तंज, कहा- कार सेवकों पर गोली चलाने वाले क्या बनवाएंगे मंदिर
मैनपुरी की करहल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव सभा से लौटने के बाद आवास विकास पनकी नहरिया के तट पर मतदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा.
Kanpur News: मैनपुरी की करहल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव सभा से लौटने के बाद आवास विकास पनकी नहरिया के तट पर मतदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस सीसामऊ नाले से 14 करोड़ लीटर सीवर गंगा में बहता है, वहां पर सेल्फी पॉइंट बनवा दिया गया. मां गंगा का पानी स्वच्छ हो गया है. यहां रिवर फ्रंट बनना चाहिए.
योगी ने कहा कि सत्ता में आने पर रिवर फ्रंट बनवाकर विकास कराया जाएगा. भाजपा ही सबको सुरक्षा और सम्मान दे सकती है. यहां किसी का तुष्टीकरण नहीं है. भाजपा जो कहती है, वही करती है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है. हमने पांच साल में 35 लाख 50 हजार पात्रों को आवास बांटे. भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने यूपी की 25 करोड़ जनता को सुरक्षा देने का काम किया है.
2017 से पहले यूपी में सिर्फ एक उत्सव सैफई में होता था
सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले यूपी में सिर्फ एक उत्सव सैफई में होता था. अब बम-बम भोले का उदघोष करते हुए कांवरिये निकलते हैं. वहीं, इलाहाबाद में कुंभ, काशी में दीपोत्सव और मथुरा में बृज की होली का आयोजन होता है. उत्तर प्रदेश में अब हर तीसरे दिन दंगे नहीं होते हैं. कर्फ्यू नहीं लगते हैं. गरीब जनकल्याण योजना के धन की अब लूट नहीं मचती है. कोरोना की रोकथाम और प्रबंधन के मॉडल की पूरे देश में सराहना हुई. सबको नि:शुल्क वैक्सीन लगाई गई. यही वजह है कि कोरोना की तीसरी लहर से तमाम देश भयभीत हैं, वही उत्तर प्रदेश में तीसरी लहर आई और चली भी गई.
सरकार बनने पर मेट्रो के लिए धन आवंटित हुआ
उन्होंने कहा कि कोरोना भी विकास के पहिए को नहीं रोक पाया. भाजपा सरकार आने से पहले मेट्रो के लिए एक पैसा भी आवंटित नहीं किया गया था. सरकार बनने पर सिर्फ धन ही नहीं आवंटित किया गया, जबकि तय समय पर मेट्रो रेल परियोजना को पूरा कर लिया गया. कल्याणपुर में प्रधानमंत्री ने परियोजना का उद्धघाटन किया.
सुरेंद्र और नीलिमा के लिए मांगा समर्थन
कानपुर को रक्षा कॉरिडोर समेत तमाम योजनाओं और विकास कार्यों के नाम योगी ने गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र मैथानी और कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से पुनः प्रत्याशी राज्यमंत्री नीलिमा कटियार के पक्ष में जनता से वोट डालने की अपील की. मंच पर सांसद भोले सिंह, दोनों विधायक सुरेंद्र, नीलिमा, मनोज सिंह, राहुल सिंह, शैलेन्द्र दीक्षित और निर्मल तिवारी मौजूद रहे.
करहल से सपा प्रत्याशी की जमानत जब्त
मतदाता संवाद कार्यक्रम में योगी के निशाने पर सिर्फ सपा ही रही. उन्होंने दावा किया कि अबकी करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी. कमांडर चुनाव से बाहर है. करहल से सपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने मुजफ्फरनगर के दंगे को लेकर भी सपा पर तंज कसा. साथ ही कहा कि कार सेवकों पर गोली चलाने वाले क्या मंदिर बनवाएंगे.
भाजपा ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. अयोध्या में समयबद्धता के साथ राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. सपा सरकार में गरीब कल्याण योजना का पैसा इत्र वाले मित्र के पास जा रहा. अब गरीब कल्याण योजना का एक-एक पैसा पात्रों को मिल रहा है. साथ ही कहा कि भाजपा की पहली शर्त विकास है.
पूर्वांचल समाज से किया समर्थन का आह्वान
कार्यक्रम में योगी ने कहा कि पांच साल पहले मैं पनकी नहरिया के तट पर चुनावी सभा को संबोधित करने आया था. यह स्थल गंदगी से पटा पड़ा था. आज यहां छठ मइया का पूजन होता है. इसके लिए विधायक नीलिमा की सराहना की और पूर्वांचल समाज को एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने का आह्वान किया.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर