UP Election 2022: कानपुर की 9 पोलिंग बूथ के वोटों की नही होगी गिनती, जानें वजह

यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होनी है. ऐसे में कानपुर की सात विधानसभा सीटों के 9 पोलिंग बूथ पर वोटो की गिनती नहीं होगी. दरअसल मतदान के दिन मॉक पोल के वोट डिलीट करने की प्रकिया में चूक की वजह से यह फैसला लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2022 11:57 AM

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे, तब ही यह तय होगा कि यूपी की कुर्सी का मालिक कौन होगा. हालांकि उससे पहले कानपुर की सात विधानसभा सीटों के 9 पोलिंग बूथ की गिनती नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होने वाली मतगणना में नही होगी. दरअसल मतदान के दिन मॉक पोल के वोट डिलीट करने की प्रकिया में चूक की वजह से जिला निर्वाचन कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल के तहत यह फैसला लिया है.

आपको बता दें कि इसमें कल्यानपुर, बिठूर, बिल्हौर, सीसामऊ, कैंट, महराजपुर और घाटमपुर की विधानसभा शामिल है. मतगणना की तैयारी को लेकर हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह जानकारी दे दी .उन्होंने कहा कि जीत-हार का अंतर 1500 वोट से कम रहता है, तो इन पोलिंग बूथ की ईवीएम के मॉक पोल के 50 वोट हटाकर मतगणना की जाएंगी.

बैठक में सभी प्रतिनिधियों को वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के पोस्टल बैलेट पेपर की जानकारी दी गई. वहीं साफ तौर पर बता दिया गया है कि मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नही होंगी. पोस्टल बैलेट के लिए अलग से टेबल होगी, सभी टेबल पर हर उम्मीदवार का एक-एक एजेंट रहेगा.

Also Read: UP Election Result 2022: जानें कब आएंगे यूपी चुनाव के परिणाम, पहले पोस्टल बैलेट या EVM, किसकी होगी गिनती?

रिपोर्ट – आयूष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version