कानपुर: चौकी इंचार्ज और एक सिपाही से परेशान होकर कानपुर (UP News) के सब्जी विक्रेता सुनील राजपूत ने फांसी लगाकर (Suicide News) जान दे दी. फांसी लगाने से पहले उसने वीडियो बनाया, जिसमें उसने चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार यादव और सिपाही अजय यादव पर फ्री में सब्जी लेने, रुपए छीनने और गाली देने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि यदि मैं फांसी लगाता हूं तो उसके जिम्मेदार चौकी इंचार्ज होंगे. सत्येंद्र कुमार और सिपाही अजय यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
सब्जी विक्रेता ने वीडियो में लगाए आरोप
सब्जी विक्रेता (UP News) सुनील राजपूत का एक वीडियो जो वायरल हुआ है उसमें वो कह रहा है कि ‘मेरा पहला और आखिरी वीडियो चौकी इंचार्ज सत्येंद्र और सिपाही अजय यादव खिलाफ. मैं फांसी लगाता हूं तो उसके जिम्मेदार चौकी इंचार्ज सत्येंद्र होंगे. मुझे छेड़छेड़ के परेशान कर रहे हैं. आज से एक से दो महीने हो चुके हैं. मुझसे बोलते हैं कि जो भी कर लेना, कुछ मेरा कर नहीं पाओगे, ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर करा पाओगे. तुम्हारे पास मेरा क्या प्रूफ है. मेरे पास कोई प्रूफ नहीं है. मैं मंडी में दुकान लगाता था. मुझसे फ्री में सब्जी लेते थे. मेरे कई बार पैसे छीन चुके हैं. दो-चार पांच हजार करके. गाली देते हैं. मुझे ये सब पसंद न होने के कारण मैं फांसी लगा रहा हूं.’
चौकी इंचार्ज और सिपाही पर एफआईआर दर्ज
सहायक पुलिस आयुक्त (Kanpur News) पनकी का कहना है कि थाना संचेडी निवासी छोटे उर्फ बालकिशन ने सूचना दी थी कि उसका भाई जो सब्जी का ठेला लगाता है, उसने रात को सुसाइड कर लिया है. सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने चौकी इंचार्ज चकरपुर सत्येंद्र यादव और सिपाही अजय यादव की प्रताड़ना से उसे उसने सुसाइड किया है. उसके परिजनों की शिकायत पर एफआईआर की है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी सुनील ने नींद की गोलियां खाई थी और थाने में इसको लेकर समझौता हुआ था.