UP News: निजी मेडिकल कॉलेज ने MBBS छात्रों को दुर्भावना से किया फेल, जांच के बाद एग्जीक्यूटिव निदेशक निलंबित, एफआईआर
UP News: निजी मेडिकल कॉलेज ने MBBS छात्रों को दुर्भावना से किया फेल, जांच के बाद एग्जीक्यूटिव निदेशक निलंबित, एफआईआर
कानपुर: सरस्वती मेडिकल कॉलेज उन्नाव (UP News) में छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित करने, दुर्भावना से फेल करने के मामले में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. सौरभ कंवर को निलंबित कर दिया गया है. कॉलेज के MBBS थर्ड ईयर के 16 छात्र-छात्राओं ने राजभवन में कॉलेज प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से फेल करने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इस मामले में राज्यपाल ने छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक को मामले की जांच के निर्देश दिए थे.
ईडी निलंबित, कैंपस खाली करने के निर्देश
प्रो. विनय पाठक ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के चार डॉक्टरों डिप्टी रजिस्ट्रार अंजलि मौर्य, प्रो. अंशु यादव, प्रो. अनुराधा कालानी, प्रो. ऋचा गिरी की कमेटी बनाकर इस मामले की जांच करायी. इस कमेटी व कुलपति ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन व शिकायत करने वाले छात्रों से पूछताछ की. इसके बाद प्रथम दृष्टया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. सौरभ कंवर के कैंपस में रहने पर और प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो.आरएन श्रीवास्तव ने डॉ. सौरभ कंवर को निलंबितकर दिया है.
16 छात्र-छात्राओं ने लगाया फेल करने का आरोप
बताया जा रहा है कि 16 छात्र-छात्राओं ने इंटरनल एग्जाम में जबरदस्ती फेल करने की शिकायत की थी. साथ ही दुर्व्यवहार और प्रताड़ना का आरोप भी लगाया था. एक पीड़िता का आरोप है कि उसके सामने आपत्तिजनक बातें की गई. न मानने पर फेल करने की धमकी दी गई और परेशान किया गया. छात्रा के परिवारीजनों ने सीएम से मिलकर इस मामले की शिकायत की. इसके बाद एफआईआर भी कराई गई है. छात्रा का आरोप है कि उसे कीमती फोन देने की पेशकश दी गई. जब उसने बात नहीं मानी तो एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी न करने देने की धमकी भी दी गई.
छात्रों को दी मानसिक प्रताड़ना
छात्रा का आरोप है कि उसे ईडी ने अपने कक्ष में पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इसके बाद उसने अपने परिवारीजनों को पूरी बात बतायी. इसके बाद से उसे लगातार परेशान किया गया. कभी कॉलेज गेट पर रोक लिया जाता था तो कभी फीस न जमा होने की बात कही जाती थी. यही नहीं ईडी डॉ. सौरभ उसके कमरे तक भी जांच के बहाने से आ जाते थे. फोरेंसिक मेडिसिन के प्रैक्टिकल में रोल नंबर भी होल्ड कर लिया गया. 14 फरवरी 2024 को जब रिजल्ट आया तो उसमें भी गड़बड़ी मिली.
सीएम ऑफिस के निर्देश पर दर्ज हुई एफआईआर
बताया जा रहा है कि सीएम ऑफिस के आदेश पर 16 मार्च को सोहरामऊ थाने में डॉ. सौरभ कंवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सीओ सिटी सोनम सिंह ने इस मामले की जांच शुरू की है. वो गुरुवार को मेडिकल कॉलेज गई थी और छात्रा से बात की थी.
Also Read: काशी में खेली गई विश्व प्रसिद्ध मसाने की होली, विदेशी पर्यटकों ने उठाया लुत्फ