UP Cricket T20 League : यूपी टी 20 लीग की लांच हुई टी शर्ट,बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने ट्राफी का किया अनावरण…

उत्तर प्रदेश में पहली बार UP T20 लीग को आधिकारिक तौर पर रविवार को लांच किया गया. लखनऊ के ताज होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी छह टीमों की टी-शर्ट और लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया गया.

By Prabhat Khabar | August 21, 2023 12:47 AM

कानपुर: उत्तर प्रदेश में आईपीएल की तर्ज में यूपी T20 लीग की शुरुआत होने जा रही है. उत्तर प्रदेश में पहली बार UP T20 लीग को आधिकारिक तौर पर रविवार को लांच किया गया. लखनऊ के ताज होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी छह टीमों की टी-शर्ट और लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया गया. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और यूपीसीए के निदेशक आईपीएस डीएस चौहान सहित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. इस आयोजन में लिक की फ्रेंचाइजियों ने भी हिस्सा लिया. गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपर स्टार, काशी रुद्र,लखनऊ फॉल्कन्स, मेरठ मावेरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स टीम के फ्रेंचाइजी शामिल हुए.

एक टीम में होंगे 25 खिलाड़ी

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मुताबिक प्रत्येक फ्रेंचाइजी में लगभग 25 खिलाड़ी होंगे. हमारा मानना ​​है कि यह लीग यूपी से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सामने लाने और टीम इंडिया को नई प्रतिभाएं खिलाने का एक बेहतरीन मंच है.वहीं उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं रोमांचित और प्रसन्न हूं कि यूपी टी-20 लीग लॉन्च हो गया.हम लंबे समय से अपनी खुद की लीग शुरू करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि इसकी भारी मांग है. उत्तर प्रदेश में विशाल आबादी के साथ, अधिक से अधिक खिलाड़ियों को समायोजित करना और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना हमारे लिए एक चुनौती रही है.वही यूपीसीए के निदेशक डीएस चौहान ने कहा कि यह लीग ऐसे समय में उत्तर प्रदेश में आ रही है जब हमारा राज्य कई मोर्चों पर फल-फूल रहा है और खेल उस विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. मुझे विश्वास है कि हम उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक उच्च गुणवत्ता वाला टूर्नामेंट लाएंगे.

Also Read: UP Cricket T20 League: यूपी टी-20 लीग का लोगो हुआ लांच, सुरेश रैना बने ब्रांड एंबेसडर
Up cricket t20 league : यूपी टी 20 लीग की लांच हुई टी शर्ट,बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने ट्राफी का किया अनावरण... 3
सफेद बॉल से होगा डे नाइट मैच

यूपी टी-20 लीग में दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मिलाकर 33 मैच होने हैं. इसलिए यूपीसीए एक दिन में दो मैच कराएगा. इसका शेड्यूल जल्द जारी होगा. इसलिए मुकाबले डे और नाइट दोनों ही होंगे. ग्रीनपार्क में फ्लड लाइट की टेस्टिंग शुरू हो गई है. खराब बल्ब बदले जा रहे हैं, जिससे मैच में किसी तरह की दिक्कत न हो.ग्रीनपार्क में होने वाली यूपी टी-20 लीग में दर्शकों की इंट्री फ्री होगी.सभी मैच सफेद बाल से खेले जाएंगे. दर्शकों को धूप से बचाने के लिए कई गैलरी खोली जाएंगी.

सुरेश रैना हैं ब्रांड एंबेसडर

बता दें कि 17 अगस्त को टीमों के लिए नीलामी हुई थी.कानपुर सुपरस्टार के लिए विमल ग्रुप ने सबसे ज्यादा बोली लगाई थी. इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे.इस लीग का ब्रांड एंबेसडर सुरेश रैना को बनाया गया है.

Up cricket t20 league : यूपी टी 20 लीग की लांच हुई टी शर्ट,बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने ट्राफी का किया अनावरण... 4
टी 20 लीग में ये हैं छह टीम

●गोरखपुर लायंस

● कानपुर सुपरस्टार ●काशी रुद्र

●लखनऊ फाल्कन्स

●मेरठ मावेरिक्स

●नोएडा सुपर किंग्स

Next Article

Exit mobile version