Kaushambi : पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में 4 से अधिक की मौत, कई झुलसे, रेक्स्यू ऑपरेशन जारी
Kaushambi : कौशांबी में एक पटाखा फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लग गई. हादसे में 4 से अधिक लोगों की मौत की सूचना है. जबकि 10 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
Kaushambi : कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी कस्बे के वार्ड नंबर 23 में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लग गई. हादसे में 4 से अधिक लोगों की मौत की सूचना है. 2 के शव बाहर निकाले गए हैं. आग लगने के बाद फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ है. हादसे 10 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. अभी फैक्ट्री में कई और लोगों के फंसने की आशंका जाहिर की जा रही है. फैक्ट्री के अंदर लगभग 24 लोग काम कर रहे थे. इस हादसे में फैक्ट्री मालिक की मौत होना भी बताया जा रहा है. फैक्ट्री में आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया है. आग आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले चुकी है. फिलहाल, कई थानों की पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.
खलीलाबाद के रहने वाले शराफत अली की है फैक्ट्री
आस-पास के लोगों का कहना है कि हम लोग घर के अंदर थे. हमें अचानक से बहुत तेज-तेज आवाजें सुनाई दी. हम लोगों को पहले लगा कि मौसम खराब है, बादल गरज रहे हैं लेकिन जब बाहर आए तो बड़ा सा धुएं का गुब्बारा आसमान में दिखाई दिया. फैक्ट्री में तेज धमाके हो रहे थे, हम लोगों के सामने करीब 15 फीट उछलकर मजदूर बाहर आकर गिरे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि एक से डेढ़ बीघा जमीन पर ये फैक्ट्री थी. आसपास के गांव के करीब 2 दर्जन लोग यहां काम करते थे. न्यू रंगोली फायर ब्रिगेड फैक्ट्री का नाम था. फैक्ट्री से करीब 800 मीटर दूर तक कुछ नहीं बना है. 100 मीटर की दूरी पर एक प्राइवेट स्कूल बना है. रविवार होने के कारण स्कूल बंद था नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. फैक्ट्री खलीलाबाद के रहने वाले शराफत अली की बताई जा रही है. शराफत अली समेत कई लोग झुलसे हैं. एक मृतक शिव नारायण (30) पुत्र भोलानाथ की पहचान हो पाई है. घायल बबलू पटेल, दीना पटेल, अशोक पटेल, कौशल अली और शराफत अली को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. वहीं घटना की सूचना पाकर एसपी बृजेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए. पूर्व विधायक संजय गुप्ता, कैलाशचंद्र केसरवानी सहित आदि नेता भी मौजूद हैं.