22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: अबकी बार 400 पार… आजमगढ़ से गरजे पीएम मोदी, कहा- 2047 तक देश बनेगा विकसित भारत

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने आज यानी रविवार को आजमगढ़ के मंदूरी हवाई अड्डा परिसर में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती विपक्षी सरकारों पर जमकर हमला किया.

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज यानी रविवार को आजमगढ़ से पूर्ववर्ती विपक्षी दलों की सरकारों पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि आज विकास की मेरी अनंत यात्रा का अभियान है और ‘मैं 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए दौड़ रहा हूं. इसके लिए मैं देश को तेज गति से दौड़ा रहा हूं.’बता दें, पीएम मोदी ने ये बातें आजमगढ़ के मंदूरी हवाई अड्डा परिसर में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद कही. पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं एक गारंटी देता हूं, यह कल का आजमगढ़ अब ‘आजन्‍मगढ़’ है, यह आजन्‍म गढ़ विकास का गढ़ रहेगा. आजन्‍म रहेगा, अनंतकाल तक विकास का गढ़ बना रहेगा, यह मोदी की गारंटी है.’ पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार भी यूपी की पूरी सफाई में आजमगढ़ को पीछे नहीं रहना है. इसलिए मैं इस धरती से यह आह्वान करता हूं- अबकी बार… 400 पार.

Lok Sabha Election 2024: पूर्ववर्ती विपक्षी सरकारों पर हमला

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पिछली सरकारों पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए योजनाएं घोषित कर देते थे. कभी-कभी तो इनकी हिम्मत इतनी होती थी कि संसद में बैठकर रेलवे की नई-नई योजनाएं घोषित कर देते थे. बाद में कोई पूछने वाला नहीं. मैंने समीक्षा की तो पता चला कि 30 से 35 साल पहले घोषणाएं हुईं थीं. कभी चुनाव से पहले पत्थर गाड़ देते और फिर खो जाते. पत्थर भी खो जाते और नेता भी खो जाते. उन्होंने कहा कि 2019 में मैं कोई भी योजना घोषित करता और शिलान्यास करता तो पहली सुर्खी यही बनती कि यह तो चुनाव है इसलिए हो रहा है. आज देश देख रहा है कि मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2019 में जो शिलान्यास किये गये वो चुनाव के लिए नहीं किए और उनका उद्घाटन हो चुका है. आज विकास की मेरी अनंत यात्रा का अभियान है. 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए दौड़ रहा हूं और देश को तेज गति से दौड़ा रहा हूं. प्रधानमंत्री ने भाजपा की डबल इंजन की सरकारों द्वारा किये गये विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि अयोध्या में भव्‍य श्रीराम मंदिर का जो इंतजार था, वह भी पूरा हो गया. अयोध्या, बनारस, मथुरा और कुशीनगर के विकास से प्रदेश में पर्यटन तेजी से बढ़ा है और उसका लाभ पूरे राज्‍य को मिल रहा है. यही गारंटी 10 साल पहले मोदी ने दी थी और आज आपके आशीर्वाद से वह गारंटी पूरी हो रही है. पीएम मोदी ने विपक्षी समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना पूर्ववर्ती विपक्षी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे-जैसे विकास की बुलंदियों को छू रहा है, तुष्टीकरण का जहर भी कमजोर पड़ रहा है.

Lok Sabha Election 2024: परिवार पर किया हमला

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, दिनेश (दिनेश लाल यादव निरहुआ-भाजपा सांसद) जैसा एक नौजवान उसे ढहा देता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसलिए परिवारवादी लोग इतने बौखलाए हुए हैं कि आए दिन मोदी को लगातार गाली दे रहे हैं. ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है. ये लोग भूल जाते हैं कि देश की 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार है. मोदी ने कहा कि इसलिए आज हिंदुस्तान के हर कोने से हर कोई कह रहा है- ‘मैं हूं’ और भीड़ से लोगों की प्रतिक्रिया आई- मोदी का परिवार.विपक्ष पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि आपका यह प्यार और आजमगढ़ का यह विकास जातिवाद, परिवारवाद और वोट बैंक के भरोसे बैठे ‘इंडी’ गठबंधन (विपक्षी दलों के समूह) की नींद उड़ा रहा है.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: टीएमसी के उम्मीदवारों के ऐलान से कांग्रेस में नाराजगी, बोले जयराम- नहीं होनी चाहिए एकतरफा घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें