UP News : मथुरा के सीएमओ कार्यालय में क्लोरीन गैस का रिसाव, 10 नर्सिंग छात्र अस्पताल में भर्ती

एक छात्र ने कहा, 'कल से सिलेंडर में दिक्कत आ रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.' आज अचानक सभी लोग बीमार पड़ गये.

By अनुज शर्मा | November 3, 2023 8:59 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय परिसर में संग्रहीत एक सिलेंडर से क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया. इस खतरनाक घटना से कम से कम दस नर्सिंग छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों के अनुसार, गैस का रिसाव गुरुवार की शाम से हो रहा था. उस समय भी टीम को स्थिति से निपटने के लिए बुलाया गया था. एक अधिकारी ने बताया कि “ यह मुद्दा कल शुरू हुआ, और उस समय इसे अस्थायी रूप से नियंत्रित किया गया था. रिसाव फिर से हो गया है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया है और लोग काम करने में असमर्थ हैं. क्लोरीन गैस रिसाव से प्रभावित नर्सिंग छात्रों ने अधिकारियों की ओर से त्वरित कार्रवाई की कमी बताई. एक छात्र ने कहा, ‘कल से सिलेंडर में दिक्कत आ रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.’ आज अचानक सभी लोग बीमार पड़ गये. सभी को स्थिति के बारे में पता था, लेकिन इस खतरनाक घटना को रोकने के लिए तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Next Article

Exit mobile version