24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPCL OTS : 2 KW तक के कॉमर्शियल कंज्यूमर्स का 100% सरचार्ज माफ, चुनाव से पहले योगी सरकार ने उठाया नायाब कदम

प्रदेश सरकार की इस योजना को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देखा जा रहा है. दरअसल, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस समय किसी को भी नाराज़ नहीं करना चाहती है.

Lucknow News : उत्तर पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बिजली बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना की समयसीमा बढ़ा दी है. इस योजना से किसान, छोटे घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को सरचार्ज में विशेष छूट दी जाएगी. एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ उठाने के लिए विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

इस संबंध में ट्वीट करते हुए प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री श्रीकांत मिश्र के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट कर सूचना जारी की गई है. उन्होंने लिखा है, ‘दो किलोवाट तक के LMV-2 वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 100 फीसदी सरचार्ज माफी, दो किलोवाट से अधिक और पांच किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 50 परसेंट सरचार्ज माफी मिलेगी. दो किलोवाट से अधिक के LMV-1 घरेलू उपभोक्ताओं को भी 50 फीसदी सरचार्ज माफी मिलेगी.’

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत मिश्र ने इसी ट्वीट के दूसरे भाग में जानकारी दी है, ‘उपभोक्ता अपने क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता, एसडीओ कार्यालय या सीएससी पर पंजीकरण करा सकते हैं और बिल जमा कर सकते हैं. उपभोक्ता http://upenergy.in पर ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं. इसकी जानकारी नजदीकी बिजली घर व टोल फ्री नंबर 1912 पर भी ली जा सकती है.

प्रदेश सरकार की इस योजना को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देखा जा रहा है. दरअसल, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस समय किसी को भी नाराज़ नहीं करना चाहती है. उसकी पूरी कोशिश है कि वह आगामी चुनाव से पहले हर किसी का समर्थन हासिल करे. यही कारण है बिजली विभाग के डिफाल्टर्स को भी सरकार अपने खेमे में लाने के लिए प्रयासरत है.

Also Read: UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने मांगा इन पदों के लिए आवेदन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें