जब शराबी दूल्हे से दुल्हन ने कहा- वापस ले जाओ बारात, नहीं करूंगी शादी

बलिया (उप्र) : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के दोकटी इलाके से एक ऐसी खबर आयी जिससे महिलाओं को मनोबल ऊंचा हो सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक युवती ने नशेडी दूल्हे से शादी से इनकार बारात लौटा दी. दूल्हे की काली रंगत देखकर भड़की दुल्हन, शादी से किया इनकार, बैरंग लौटी बरात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 11:53 AM

बलिया (उप्र) : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के दोकटी इलाके से एक ऐसी खबर आयी जिससे महिलाओं को मनोबल ऊंचा हो सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक युवती ने नशेडी दूल्हे से शादी से इनकार बारात लौटा दी.

दूल्हे की काली रंगत देखकर भड़की दुल्हन, शादी से किया इनकार, बैरंग लौटी बरात

सूत्रों की मानें तो दोकटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर दलित बस्ती गांव में दलनछपरा निवासी धनपति राम के बेटे राजन की बारात गत 10 जून को आयी थी. द्वारपूजा व अन्य कार्यक्रम के बाद जब दूल्हा शादी के लिए मंडप में पहुंचा तो वह शराब के नशे में था तथा गुटखा चबा रहा था.

दूल्हे की खुलेआम गुंडई देखकर भड़की दुल्हन, लिया यह कठोर फैसला

शादी के मंडप में रस्म के अनुसार दुल्हन की बहनें दूल्हे की आरती उतारने के लिए उसके पास गयी तो उसके मुंह से शराब व गुटखे की बदबू आ रही थी. नशे में उसके पैर भी लडखडा रहे थे. लडकियों ने आरती छोड कर पूरी बात जाकर दुल्हन संगीता को बता दी. इसके बाद दुल्हन ने शराबी व नशेडी दूल्हे से शादी करने से साफ इनकार कर दिया.

दूल्हे ने मांगी कार, नहीं मिली, तो बराती फरार

कुछ रिश्तेदार महिलाओं ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ गयी और कहा कि अपनी जीवन की डोर किसी शराबी के साथ नही बांध सकती. उसके बाद बारात बैरंग वापस लौट गयी.

Next Article

Exit mobile version