दिव्यांगों पर मेहबान हुई योगी सरकार: कर्ज माफ करने पर किया जा रहा है विचार
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसान कर्ज माफी की तर्ज पर दिव्यांगजनों का कर्ज माफ करने पर विचार कर रही है. उत्तर प्रदेश के पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि किसानों की कर्ज माफी की तर्ज पर दिव्यांगजनों का कर्ज […]
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसान कर्ज माफी की तर्ज पर दिव्यांगजनों का कर्ज माफ करने पर विचार कर रही है. उत्तर प्रदेश के पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि किसानों की कर्ज माफी की तर्ज पर दिव्यांगजनों का कर्ज भी माफ करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास विचाराधीन है, कैबिनेट की अगली बैठक में या एकाध महीने में इनका कर्ज माफ किया जाएगा, यह आश्वासन मुख्यमंत्री जी ने दिया है और पूरी कैबिनेट पर इस पर सहमत है.
योगी आदित्यनाथ की हुंकार, जब तक बिहार में कमल खिल नहीं जाता, मैं आता रहूंगा
उन्होंने बताया कि बैंकों द्वारा दिव्यांग जनों को दुकान बनाने और चलाने के नाम पर 30,000 रुपये लोन दिया जाता था. 6821 दिव्यांगजनों ने लोन लिया था, जिसमें से 1 करोड 60 लाख रुपये जमा किया गया है, 3 करोड 88 लाख रुपये बकाया है. मंत्री ने कहा कि बैंकों से रियायती दरों पर दिव्यांगजनों को मिलने वाले लोन की राशि 30,000 रुपये से बढाकर एक लाख रुपये करने की योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने बनायी है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने दिव्यांगजनों की शादी के लिए अनुदान राशि 20,000 रुपये से बढाकर 35,000 रुपये कर दिया है और यह 1 अप्रैल से लागू हो गया है. इसी तरह, अब राज्य के दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस से देशभर में कहीं भी यात्रा कर सकते हैं. पहले वे केवल उत्तर प्रदेश में ही यात्रा कर पाते थे.
तीन तलाक पर चुप क्यों हैं नीतीश : योगी आदित्यनाथ
राजभर ने कहा कि दिव्यांगजनों को आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसीलों के चक्कर लगाने पडते थे. अब वे ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, विधायक और सांसद से अपना आय प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे. विकलांगों को तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे. सरकार दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीन देकर स्वावलंबन की ओर ले जाने की दिशा में काम करेगी, जबकि पुरुषों के लिए बैटरी चालित ट्राइसाईिकल उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है. इस ट्राईसाइकिल में एक छोटी ट्राली बनी होगी जिसमें वे सब्जी आदि रखकर बेच सकेंगे.