बोले मुलायम, कश्मीर के हालात से निपटने के लिए सेना को मिलनी चाहिए पूरी छूट

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि कश्मीर के हालात से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट दी जानी चाहिए. मुलायम ने यहां ऐशबाग ईदगाह में संवाददाताओं से कहा, ‘ ‘वहां (कश्मीर) के हालात से निपटने और शांति बनाये रखने तथा अलगाववादियों से सख्ती से निपटने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 2:35 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि कश्मीर के हालात से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट दी जानी चाहिए. मुलायम ने यहां ऐशबाग ईदगाह में संवाददाताओं से कहा, ‘ ‘वहां (कश्मीर) के हालात से निपटने और शांति बनाये रखने तथा अलगाववादियों से सख्ती से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए. ‘ ‘

राष्ट्रपति चुनाव के बारे में मुलायम ने कहा, ‘ ‘मैं फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. ‘ ‘ मुलायम से पहले उनके पुत्र सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी ईदगाह पहुंचे थे.

कश्‍मीर : ईद पर भी बाज नहीं आये पत्‍थरबाज, CRPF कैंप पर भी किया हमला

मुलायम और अखिलेश पड़ोसी हैं लेकिन अखिलेश द्वारा सपा की कमान छीने जाने के बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद है. अखिलेश ने भी केंद्र को सलाह दी है कि वह कश्मीर के हालात नियंत्रित करे. उन्होंने ईद के मौके पर ईदगाह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाया. ईद के मौके पर पूर्व में यहां मुख्यमंत्री आते रहे हैं. राज्यपाल राम नाईक और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी ईदगाह पहुंचे और मुसलमानों को ईद की बधाई दी.

अटल की कश्मीर नीति पर अमल करेंगे मोदी-महबूबा, घाटी में खत्म होगी हिंसा

कश्मीर में पत्थरबाजी पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा : कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त पक्षों से ही होगी वार्ता

Next Article

Exit mobile version