दूल्हे के नागिन डांस से आहत दुल्हन ने किया शादी से इनकार, लौटी बारात

शाहजहांपुर : नागिन डांस के कारण एक युवक की शादी टूट गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात एक दूल्हे को नागिन डांस भारी पड़ गया. दरअसल, शराब के नशे में नागिन डांस कर रहे दूल्हे को देखकर दुल्हन इतनी शर्मसार हो गयी कि उसने शादी करने से इनकार कर दिया. अक्सर ऐसे गाने पर लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 8:53 AM

शाहजहांपुर : नागिन डांस के कारण एक युवक की शादी टूट गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात एक दूल्हे को नागिन डांस भारी पड़ गया. दरअसल, शराब के नशे में नागिन डांस कर रहे दूल्हे को देखकर दुल्हन इतनी शर्मसार हो गयी कि उसने शादी करने से इनकार कर दिया. अक्सर ऐसे गाने पर लोग जमीन पर लोट-लोट कर नाचते हैं और कई बार सांप की तरह ‘हिस्स’ की आवाज भी निकालते नजर आते हैं.

लड़खड़ाते दूल्हे को देख किया शादी से इनकार

खबर है कि दुल्हन को परिवार ने खूब मनाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद्द पर अड़ी रही. अंततः दूल्हे को बारात वापस लेकर घर जाना पड़ा. मौके पर हिंसा की आशंका देखते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. बताया जा रहा है कि एक दिन बाद लड़की की शादी किसी और लड़के से करा दी गयी.

दूल्हे ने मांगी कार, नहीं मिली, तो बराती फरार

वहां मौजूद लोगों की मानें तो जब शादी करने पहुंचे दूल्हे को औपचारिक रूप से दुल्हन के परिवार द्वारा बुलाया जाना था, उसी वक्त उसका ध्यान नागिन गाने ने खींचा जो डीजे द्वारा बजाया जा रहा था. डीजे की धुन पर दूल्हा नाचने लगा और उसके दोस्त उसपर पैसे बरसाने लगे. यह सब देखकर दुल्हन का परिवार हैरान रह गया. उसी वक्त दुल्हन ने यह तय किया कि शराब के नशे में धुत युवक‍ उसके लायक नहीं है. समझाने-बुझाने और धमकाने के बावजूद दुल्हन ने अपना फैसला नहीं बदला. अंततः बारात बैरंग लौट गयी.

दूल्हे की खुलेआम गुंडई देखकर भड़की दुल्हन, लिया यह कठोर फैसला

Next Article

Exit mobile version