BJP नेता का काटा चालान, हुआ तबादला, ”लेडी सिंहम” ने FB पर लिखा – मिला ”इनाम”, वीडियो वायरल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का राज्य में कानून का राज स्थापित करने का दावा खोखला साबित होता नजर आ रहा है. बुलंदशहर जिले के सियाना की सर्किल ऑफिर उर्फ ‘लेडी सिंहम’ का भाजपा नेताओं को कानून का सबक सिखाने पर उनका तबादला बुलंदशहर से बहराइच कर दिया गया है. इसके बाद ‘लेडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 2:58 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का राज्य में कानून का राज स्थापित करने का दावा खोखला साबित होता नजर आ रहा है. बुलंदशहर जिले के सियाना की सर्किल ऑफिर उर्फ ‘लेडी सिंहम’ का भाजपा नेताओं को कानून का सबक सिखाने पर उनका तबादला बुलंदशहर से बहराइच कर दिया गया है. इसके बाद ‘लेडी सिंहम’ ने अपने फेसबुक पेज पर योगी सरकार द्वारा किये गये तबादले पर कानून का राज स्थापित करने के योगी सरकार के दावे पर व्यंग्यात्मक लहजे में निशाना साधा है. उन्होंने अपने फेसबुक पर एक शेर पोस्ट करते हुए खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि उन्हें उनके अच्छे कार्यों का इनाम मिला है कि उनका तबादला कर दिया गया है.

क्या लिखा है फेसबुक पोस्ट में ?

लेडी सिंहम ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘जहां भी जाएगा, रोशनी लुटाएगा. किसी चराग का अपना मकां नहीं होता… दोस्तों, मेरा तबादला नेपाल बॉर्डर के पास बहराइच हो गया है. चिंता की बात नहीं, मैं बहुत खुश हूं. मैं इसे अपने अच्‍छे काम का इनाम मानती हूं. आप सभी बहराइच में आमंत्रित हैं.’

क्यों हुआ तबादला ?

बुलंदशहर जिले के सियाना में सीओ के रूप में तैनात लेडी सिंहम ने भाजपा की जिला पंचायत सदस्य के पति प्रमोद लोधी को ट्रैफिक रूल तोड़ने पर चालान किया था. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज भाजपा नेता पुलिस से उलझ गये. इसके बाद पुलिस ने बाइक सीज कर भाजपा नेता को उनके चार समर्थकों समेत गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, बुलंदशहर के भाजपा नेताओं का कहना है कि लेडी सिंहम ने मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. साथ ही लेडी सिंहम के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version