जसवंत को सपा में शामिल होने का न्यौता
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री आजम खां ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी नेता जसवंत सिंह को सपा में शामिल होने का न्यौता दिया. खां ने यहां एक बयान में सिंह को सपा में आने का न्यौता दिया. उन्होंने कहा ‘‘सही व्यक्ति गलत पार्टी में […]
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री आजम खां ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी नेता जसवंत सिंह को सपा में शामिल होने का न्यौता दिया.
खां ने यहां एक बयान में सिंह को सपा में आने का न्यौता दिया. उन्होंने कहा ‘‘सही व्यक्ति गलत पार्टी में था, अगर वह आना चाहें तो सपा के दरवाजे उनके लिये खुले हैं.’’गौरतलब है कि भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने हाल में पार्टी नेतृत्व पर तल्ख टिप्पणियां करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव नामांकन किया था.
मुजफ्फरनगर दंगों को रोकने में राज्य सरकार की नाकामी सम्बन्धी उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी को स्वीकार करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वह तथा सरकार में बैठे अन्य जिम्मेदार लोग भी मानते हैं कि मुजफ्फरनगर में अधिकारियों ने सरकार के आदेशों का ठीक से पालन नहीं किया. यह अच्छी बात है कि अदालत ने सरकार को कातिल नहीं माना. खां ने कहा कि अदालत के निर्णय से तय हो गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा तथा फासीवादी ताकतों ने मिलकर मुजफ्फरनगर में दंगा कराया था.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात का माडल ‘दहशत का माडल’ है. वहां लोगों को इतना डरा दिया जाता है कि वे दहशत में वोट देने लगते हैं. मोदी ने दंगों के बाद इस्तीफा देने की पेशकश जरुर की लेकिन गद्दी नहीं छोडी. आखिर मोदी को किसने रोका था. अगर वह चाहते हैं तो आज भी त्यागपत्र दे सकते हैं.