योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट व ढीले अफसरों को हटाया, अच्छा काम करने वालों को अहम जिम्मेवारी
लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजसूबे के 25 अाइएएस अफसरों कातबादला कर दिया. मुख्यमंत्री ने यह ट्रांसफर-पोस्टिंगउनके 100 दिनों के कामकाज के आधार पर की है. मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने जहां ढीले-ढाले अफसरों से अहम जिम्मेवारियां छिन ली, वहीं अच्छा काम करने वाले अफसरों की अहम जिम्मेवारियां दी हैं. योगी ने भ्रष्ट अफसरों […]
लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजसूबे के 25 अाइएएस अफसरों कातबादला कर दिया. मुख्यमंत्री ने यह ट्रांसफर-पोस्टिंगउनके 100 दिनों के कामकाज के आधार पर की है. मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने जहां ढीले-ढाले अफसरों से अहम जिम्मेवारियां छिन ली, वहीं अच्छा काम करने वाले अफसरों की अहम जिम्मेवारियां दी हैं. योगी ने भ्रष्ट अफसरों पर भी गाज गिराई है.
मुख्यमंत्री ने ढीले रवैये के कारण संजय अग्रवाल को माध्यमिकशिक्षा विभाग से हटा दिया है. वहीं भ्रष्टाचार के आरोप में उन्होंने परिवहन आयुक्त रवींद्र नायक को पद से हटा दिया है.रवींद्र नायक ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर विभागीय घपलों में भी शामिल थे. उनके पास लंबे समय से निगम के एमडी का चार्ज भी था.
मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ आज दस जिलों केअफसरों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये भी उनके इलाके का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने जन सुनवाई प्रणाली की भी समीक्षा की है.
आनंद कुमार बनेएडीजी लॉ एंड ऑर्डर
उत्तरप्रदेश में हाल में कानून-व्यवस्था पर मीडिया में खूब सवाल उठे. ऐसे में आनंद कुमार को राज्य में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेवारी दी गयी है. उन्होंने पदभारसंभाल लिया है. वे इससे पहले एडीजी, मेरठ के पद पर तैनात थे.