राष्ट्रपति चुनाव : उप्र में सपा का वोट बंटा, शिवपाल ने कहा-नेताजी के कहने पर कोविंद को दिया वोट

लखनऊ : राष्ट्रपति चुनाव में सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 विधायकों में से 402 विधायकों और तीन सांसदों मुख्यमंत्री और सांसद योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, सांसद और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके अलावा समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 7:09 PM

लखनऊ : राष्ट्रपति चुनाव में सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 विधायकों में से 402 विधायकों और तीन सांसदों मुख्यमंत्री और सांसद योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, सांसद और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके अलावा समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों और निर्दलीय विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमृता सोनी ने शाम में बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में कुल 402 विधायकों और तीन सांसदों ने मतदान किया.

दोपहर करीब एक बजे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक शिवपाल यादव ने मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव के कहने पर एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद कोविंद को वोट डाला. शिवपाल ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के अन्य विधायक और सांसद कोविंद के समर्थन में वोट डालेंगे. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष की प्रत्याशी मीरा कुमार ने मुझसे समर्थन नहीं मांगा, जबकि रामनाथ कोविंद ने मुझसे वोट मांगा था. पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के बारे में मेरी कोई राय नहीं ली.’ दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संप्रग प्रत्याशी मीरा कुमार को समर्थन दिया है. वहीं, मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव शुरू से ही राजग प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के समर्थन में रहे हैं. मुलायम रामनाथ कोविंद की प्रशंसा भी कर चुके हैं.

इससे पहले, सुबह करीब 10.10 बजे अपना वोट डालकर विधानसभा के तिलक हाल से निकल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि यहां का निवासी राष्ट्रपति बनने जा रहा है. रामनाथ कोविंद भारी मतों से चुनाव जीत रहे है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने प्रदेश के कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया.’ उनसे पूछा गया कि क्या कोविंद को राजग के अलावा अन्य दलों के विधायको का समर्थन भी मिल रहा है. इस पर योगी ने कहा कि समूची भाजपा और राजग कोविंद के पक्ष में वोट कर रही है और वह भारी मतों से चुनाव जीतेंगे. अन्य दलों के कोविंद को वोट देने के सवाल को टालकर मुस्कुराते हुए वह चले गये. बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा ने मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘ ‘पार्टी अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर उन्होंने और उनकी पार्टी के विधायकों ने विपक्ष की प्रत्याशी मीरा कुमार को वोट डाला.’

केंद्रीय मंत्री और उप्र से सांसद उमा भारती ने मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘कोविंद की चुनाव में जीत सुनिश्चित है, चुनाव परिणाम सबको मालूम है. बस जीत में वोटों का अंतर देखना है, इस बार वोटो का प्रतिशत बढ़ेगा.’ भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री, स्वामी प्रसाद मौर्य, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, सुरेश राणा आदि ने दावा किया कि रामनाथ कोविंद को अंतरआत्मा की आवाज पर विपक्षी दलों के विधायक भी वोट देंगे. रमापति शास्त्री ने पत्रकारों से कहा कि उनसे काबिल और योग्य उम्मीदवार राष्ट्रपति पद के लिए नहीं हो सकता, इसलिए सभी विधायक पार्टी लाइन से हट कर कोविंद को मतदान कर रहे हैं.

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री भी उत्तर प्रदेश से चुने गये हैं, गृहमंत्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और अब देश का राष्ट्रपति भी उत्तर प्रदेश का ही होगा. इससे पहले विधानसभा के तिलक हाल में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. मतदान को देखते हुए विधानसभा में कडी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version