पेपर लीक: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा टली, अगली तारीख फिलहाल तय नहीं
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस में तीन हजार दारोगा (सिविल पुलिसस) की सीधी भर्ती के लिए हो रही ऑनलाइन परीक्षा का पेपर मंगलवार को लीक हो गया जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट हैक करके पेपर लीक कर लिया गया. एसटीएफ […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस में तीन हजार दारोगा (सिविल पुलिसस) की सीधी भर्ती के लिए हो रही ऑनलाइन परीक्षा का पेपर मंगलवार को लीक हो गया जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट हैक करके पेपर लीक कर लिया गया. एसटीएफ ने पेपर लीक होने की सूचना पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों को दी जिसके बाद मंगलवार और बुधवार को होने वाला पेपर स्थगित करने का फैसला लिया गया.
बिहार : TET परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक! उत्तर सोशल मीडिया में वायरल, भागलपुर में पुलिस की छापेमारी
गौर हो कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष एवं महिला) एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के अन्तर्गत 25 एवं 26 जुलाई को आयोजित की जाने वाली थी. उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव भर्ती द्वारा बीती रात जारी एक प्रेस बयान में कहा कि परीक्षा के पुन:आयोजन की तिथि उपयुक्त समय पर बोर्ड की वेबसाइट यूपीपीबीपीबीडाटजीओवी डाट इन पर डाल दी जाएगी.
अभ्यार्थियों को सूचित किया गया है कि वे परीक्षा आयोजन की तिथि के लिये बोर्ड की वेबसाइट पर नजर रखें.