अखिलेश का नीतीश पर तंज: ना ना करते, प्यार तुम्हीं से कर बैठे…

लखनऊ : बिहार में चार साल बाद भाजपा फिर सत्ता में लौट चुकी है. नीतीश कुमार के साथ मिलकर भाजपा ने सूबे में फिर सरकार बना ली है. बिहार में इस राजनीतिक हलचल को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 11:43 AM

लखनऊ : बिहार में चार साल बाद भाजपा फिर सत्ता में लौट चुकी है. नीतीश कुमार के साथ मिलकर भाजपा ने सूबे में फिर सरकार बना ली है. बिहार में इस राजनीतिक हलचल को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया में नीतीश कुमार पर फिल्मी अंदाज में चुटकी ली है.

अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि ना ना करते, प्यार तुम्हीं से कर बैठे, करना था इंकार मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे. Bihar Today… अपने इस पोस्ट में अखिलेश यादव प्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार का नाम लेने से बचते दिखे लेकिन उनकी बातों से इतना तो पता चल ही रहा है कि वो किस संबंध में बात कर रहे हैं.

जब अखिलेश यादव और डिंपल ने प्रियंका गांधी को फोन करके कहा- हैपी बर्थ डे..

गौर हो कि बुधवार को नीतीश कुमार के इस्तीफे के एलान के साथ ही पूरी रात बिहार में ड्रामा जारी था. बीती रात नीतीश कुमार भाजपा नेता सुशील मोदी के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. गुरुवार सुबह 10 बजे नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Next Article

Exit mobile version