बिहार में जो हुआ वो देश के लोकतंत्र के लिये शुभ संकेत नहीं : मायावती

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती नेआज कहा किबुधवार को बिहार प्रदेश में व इसके पूर्व में भी देश के अन्य कई और राज्यों में जो कुछ भी राजनैतिक घटनाक्रम आये दिन हो रहे है. यह सब अपने देश के ‘लोकतंत्र’ के लिये शुभ संकेत नहीं हैं. इससे अपने देश का लोकतंत्र मजबूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 7:39 PM

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती नेआज कहा किबुधवार को बिहार प्रदेश में व इसके पूर्व में भी देश के अन्य कई और राज्यों में जो कुछ भी राजनैतिक घटनाक्रम आये दिन हो रहे है. यह सब अपने देश के ‘लोकतंत्र’ के लिये शुभ संकेत नहीं हैं. इससे अपने देश का लोकतंत्र मजबूत होने की बजाय ज्यादातर कमजोर ही होगा और अब इसे अपने देश की आम जनता को ही आगे आकर कमजोर होने से बचाना होगा.

मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की सत्ता की भूख और उसके लिये सत्ता व सरकारी मशीनरी का हर प्रकार से जबर्दस्त दुरुपयोग देश के लोकतन्त्र के लिये लगातार खतरा बनता जा रहा है तथा मणिपुर व गोवा के बाद अब बिहार का ताजा राजनीतिक घटनाक्रम इस बात का प्रमाण है कि मोदी सरकार में लोकतंत्र का भविष्य खतरे में है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कल महागठबंधन को तोड़कर और आज भाजपा से मिलकर नयी सरकार बनाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मायावती ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि यह बिहार की जनता के साथ यह धोखा है व विश्वासघात है. बिहार की जनता ने कथित मोदी लहर के विरुद्ध भाजपा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को करारी हार देते हुये यहां धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के महागठबंधन को प्रचंड बहुमत दिया था जिसका सम्मान अगले पांच वर्षों तक अवश्य ही किया जाना चाहिये था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिसे सही मानना मुश्किल है.

मायावती ने कहा कि माणिपुर व गोवा में लोकतंत्र की हत्या करके वहां सरकार बनाने के बाद अब जो कुछ बिहार में हुआ है वह प्रतिपक्ष के खिलाफ सरकारी मशीनरी के जबर्दस्त दुरुपयोग का ही परिणाम कहा जायेगा, क्योंकि भाजपा ने अपनी गलत नीतियों, कार्यों व भ्रष्टाचार आदि पर से लोगों का ध्यान बांटने के लिये प्रतिपक्ष के नेताओं को भ्रष्ट साबित करने का खुला अभियान चलाया हुआ है, जो अति-निंदनीय के साथ-साथ लोकतंत्र के लिये खतरा भी है.

ये भी पढ़ें… लालू का दावा : महागठबंधन बनेगा, अखिलेश-मायावतीऔर ममता सब एक मंच पर आएंगे

Next Article

Exit mobile version